रामगढ़ः जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र में कथित लव जिहाद को लेकर लोगों के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। जिले में शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका के बीच पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च किया जा रहा है, भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है। इसी बीच जिस युवती को लेकर बवाल मचा हुआ है उसका भी बयान आ गया है, लड़की ने लव जिहाद की बातों को नकार दिया है। उसने कहा है कि उसने स्वेच्छा से शादी की है न कि शादी के लिए कोई जबदस्ती की गई है।
धनबाद की 100 से ज्यादा लड़कियां पश्चिम बंगला के दक्षिण 24 परगना में 15 दिनों से कंपनी के अंदर बंद
कथित लव जिहाद को लेकर चितरपुर इलाके में सभी दुकानें बंद करा दी गई है। स्थानीय लोग सड़क पर आकर प्रदर्शन कर रहे है। उपायुक्त चंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने पूरे दल बल के साथ रजरप्पा-चितरपुर क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया है और लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है। पुलिस ने कहा है कि वो पूरे मामले की जांच करने के बाद उचित कार्रवाई करेगी, कोई भी कानून अपने हाथ में लेने और विधि व्यवस्था भंग करने की कोशिश नहीं करें।
मंत्री इरफान अंसारी के खिलाफ समन जारी, योग शिक्षिका पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला
वही पूरे मामले को लेकर युवती ने बयान दिया है कि मैं आशा वर्मा पिता श्री ध्रुव प्रसाद ग्राम चितरपुर सोनार मुहल्ला थाना – रजरप्पा प्रोजेक्ट जिला – रामगढ़ का स्थायी निवासी हूँ मैं (केरल) में अपने स्वेच्छा से लड़के के साथ गई हूं और शादी की हूं और खुश हूं मैं बालिग हूं। और बहुत जल्द में अपने घर आ रही हूं।