दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी रायबरेली से सांसद रहेंगे या वायनाड से इस बात का फैसला सोमवार को हो गया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने वायनाड सीट राहुल गांधी द्वारा छोड़े जाने की घोषणा की, इसके साथ ही उन्होने वायनाड से प्रियंका गांधी वाड्रा के चुनाव लड़ने की घोषणा भी कर दी। इस दौरान उन्होंने प्रियंका गांधी के एक पुराने स्लोगन ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ का प्रयोग करते हुए कहा कि वह वायनाड से उपचुनाव लड़ेंगी। इस तरह कांग्रेस ने एक ही दिन में दो बड़ी घोषणाएं की हैं। एक तो राहुल गांधी का निर्णय कि वह रायबरेली से ही सांसद बने रहेंगे और दूसरा कि कांग्रेस ने वायनाड उपचुनाव के लिए अपना प्रत्याशी भी उतार दिया है।
Jharkhand बीजेपी में सबकुछ ठीक नहीं, सांसद निशिकांत दुबे पर बीजेपी विधायक ने लगाया गंभीर आरोप
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं कि मैं वायनाड के लोगों का प्रतिनिधित्व करने जा रही हूं। मैं वायनाड को इनकी(राहुल गांधी) कमी महसूस नहीं होने दूंगी…हम दोनों रायबरेली में भी मौजूद होंगे और वायनाड में भी…
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा रायबरेली सीट अपने पास रखने और वायनाड सीट छोड़ने के फैसले पर कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, “यह एक बेहतरीन फैसला है। हर कोई इस फैसले से खुश है। राहुल गांधी रायबरेली से सांसद रहेंगे और प्रियंका गांधी वायनाड से चुनाव लड़ेंगी।”
क्या बोले मल्लिकार्जुन खड़गे?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “राहुल गांधी ने 2 सीटों पर लोकसभा चुनाव जीता है। जिसके चलते उन्हें एक सीट छोड़नी पड़ेगी। पार्टी ने तय किया है कि राहुल गांधी को रायबरेली की सीट रखनी चाहिए…वायनाड से खाली सीट पर प्रियंका गांधी वाड्रा चुनाव लड़ेंगी…”
वायनाड सीट छोड़ने पर राहुल ने क्या कहा
रायबरेली और वायनाड से मेरा भावनात्मक रिश्ता है। पिछले 5 साल मैं वायनाड से सांसद था। मुझे वहां सभी ने बहुत प्यार दिया। इसके लिए मैं सभी का दिल से धन्यवाद देता हूं। प्रियंका, वायनाड से चुनाव लड़ेंगी। हम मिलकर वायनाड से किए हर वादे को पूरा करेंगे।
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने पर भाजपा नेता अजय आलोक ने कहा, “…प्रियंका गांधी को शुभकामनाएं, हालांकि उनके लिए वायनाड से चुनाव लड़ना आसान नहीं होगा… अगर वे(प्रियंका गांधी) गलती से जीत भी गईं तो संसद काफी दिलचस्प होने वाली है… लोकसभा में भाई-बहन के बीच ‘ज्यादा नाकारा कौन है’ इस पर प्रतिस्पर्धा होगी… ये समस्या कांग्रेस पार्टी की है हमारी(भाजपा) नहीं।”