रांचीः असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2 अक्टूबर को झारखंड में भाजपा की ‘परिवर्तन यात्रा’ के समापन के अवसर पर राज्य का दौरा कर सकते हैं। हिमंता ने बताया कि बीजेपी जल्द ही 150 सूत्रीय घोषणापत्र जारी करेगी, जिसमें महिलाओं के लिए ‘गोगो दीदी’ योजना पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि यह योजना झारखंड सरकार की मौजूदा झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजान से अधिक प्रभावी होगी, जिसके तहत महिलाओं को 1,000 रुपये मासिक दिए जाते हैं।
पीएम करेंगे परिवर्तन यात्रा का समापन
हिमंता ने ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और ‘परिवर्तन यात्रा’ के समापन पर झारखंड आने की संभावना है।” यह यात्रा साहिबगंज जिले से 20 सितंबर को शुरू हुई थी और इसका समापन रांची में होगा।
घोषणा पत्र तीन चरणों में जारी होगा
विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी का घोषणापत्र तीन चरणों में जारी किया जाएगा। पहले चरण में घोषणापत्र के पांच मुख्य बिंदु, फिर झारखंड के 25 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 25 बिंदु, और अंत में आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर 150 सूत्रीय घोषणापत्र जारी किया जाएगा।
आजसू-जेडीयू से बात बन गई
झारखंड में सीटों के बंटवारे पर बोलते हुए उन्होंने कहा, “ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के साथ बातचीत हो चुकी है, और मुझे लगता है कि अक्टूबर के पहले सप्ताह तक यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।”