रांची ED द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ़्तार किए जाने के बाद और फिर हेमंत सोरेन के बतौर मुख्यमंत्री इस्तीफ़े के बाद झारखंड का मुख्यमंत्री कौन है अभी तक किसी को जानकारी नहीं रात के 11 बजे तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री के बारे में सूचना नहीं है जबकि राज्यपाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ट्वीट कर जानकारी दी है कि हेमंत सोरेन का इस्तीफ़ा उन्होंने स्वीकार कर लिया है मगर ये नहीं बताया कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री कौन होगा आमतौर पर इन परिस्थितियों में राज्यपाल यह बताते हैं कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री किसे बनाया जाए । इधर सरयू राय ने भी ट्वीट कर राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की आशंका जतायी है सर रॉय ने लिखा है कि अल्पकालिक राष्ट्रपति शासन लगाया जा सकता है।