हेमंत सोरेन 2.0 सरकार का गठन 28 नवंबर को होगा। इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से तेजी से तैयारी की जा रही है। शपथ ग्रहण समारोह में पूरे राज्य से लोग शामिल होंगे। उपायुक्त वरुण रंजन ने सभी संबंधित अधिकारियों को समय पर सभी व्यवस्था पूरी करने को कहा है, ताकि किसी प्रकार की समस्या न हो।
उपायुक्त ने तैयारी को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ समाहरणालय में बैठक भी की। इसके बाद उपायुक्त और अन्य अधिकारियों ने मोरहाबादी मैदान में चल रही तैयारी का जायजा भी लिया। इसके बाद उपायुक्त वरुण रंजन के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने मोरहाबादी मैदान का निरीक्षण किया।
झारखंड में विधायकों ने शुरू किया खेला, हेमंत सोरेन की कैबिनेट में जगह पाने के लिए पहुंच गए दिल्ली
रूट लाइनिंग, कंट्रोल रूम, पेयजल व्यवस्था, मोबाइल टॉयलेट, अग्निश्मन एवं सभी व्यवस्था समय पर पूरा करने को कहा। उपायुक्त ने अधिकारियों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर व्यवस्था बनाने का निर्देश दिया। इस दौरान एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव, अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार, सिटी एसपी राजकुमार मेहता, ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) राजेश्वर नाथ आलोक, जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
कौन-कौन हो सकता है शामिल
नई हेमंत सोरेन सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में कई गैर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। उन्हें न्योता भेजा जा रहा है। हेमंत सोरेन राष्ट्रीय नेताओं को आमंत्रित करने के लिए सोमवार की शाम पत्नी और विधायक कल्पना सोरेन के साथ दिल्ली पहुंचे। वे वहां देश की बड़ी सियासी हस्तियों से भेंट कर उन्हें आमंत्रित करेंगे।
झारखंड चुनाव में मिली हार के कारणों पर भाजपा का दिल्ली में मंथन, आलाकमान ने मांगी रिपोर्ट
कार्यक्रम में जिन बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना है, उनमें लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव, तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन, तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को भी न्योता देने के लिए हेमंत सोरेन ने दोनों से मिलने का समय मांगा है।
इन व्यवस्थाओं को करना है पुख्ता
लोगों के आने-जाने के लिए वाहन
लोगों के खान-पान की व्यवस्था
समारोह के दौरान दूसरे राज्यों से आने वाले मेहमान के ठहरने एवं उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत
समारोह स्थल के आसपास गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था
यातायात की व्यवस्था
वीवीआईपी गाड़ियों का मूवमेंट
कार्यक्रम के मिनट टू मिनट प्लान
OMG…चीन में बिक रहा मेंढक वाला पिज्जा; फोटो वायरल होने पर लोग बोले- चुड़ैलों का खाना है क्या?