डेस्कः मुलायम सिंह यादव के बेटे प्रतीक यादव ने अपनी पत्नी अपर्णा यादव को तलाक देने का ऐलान किया है। प्रतीक यादव ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए अपनी पत्नी अपर्णा यादव से तलाक लेने की बात कही। इस पोस्ट में प्रतीक यादव ने कहा कि वह जल्द से जल्द इस रिश्ते को खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने अपनी पत्नी पर परिवारिक रिश्ते खराब करने और बस अपनी प्रसिद्धि व प्रभाव बढ़ाने पर ध्यान देने का आरोप लगाया है।
ट्रेन हादसाः स्पेन में दो हाई-स्पीड ट्रेनों की आमने-सामने से जबरदस्त टक्कर, 21 की मौत और कई घायल
प्रतीक यादव ने इसके साथ ही लिखा कि वह इस वक्त बेहद खराब मानसिक स्थिति से गुजर रहे हैं, लेकिन उनकी पत्नी को इसकी कोई परवाह नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि अपर्णा यादव सिर्फ अपने बारे में सोचती हैं और उन्हें कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ कि उनकी पत्नी ने उनके हालात को समझने की कोशिश की हो। पोस्ट में प्रतीक यादव ने यहां तक लिखा कि उन्होंने अपनी जिंदगी में इतनी ‘स्वार्थी’ सोच कभी नहीं देखी और उन्हें इस शादी पर अफसोस है।
गया एयरपोर्ट पर GPS ट्रैकर से साथ पकड़ा गया विदेशी नागरिक, यात्री के पास नहीं मिले कोई वैद्य कागजात
बता दें कि मुलायम परिवार की बहू अपर्णा यादव बीजेपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष हैं और हाल के दिनों में समाजवादी पार्टी की खुली आलोचकों में से एक रही हैं। प्रतीक यादव ने एक इंस्टा पोस्ट शेयर करते हुए अपर्णा को परिवार तोड़ने वाला बताया है।मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गई थी और अब वह बीजेपी राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष हैं। हाल ही में हुआ महाराष्ट्र BMC चुनाव में भी वह बीजेपी अलायंस को जीताने के लिए प्रचार में थी।अपर्णा यादव समाजवादी पार्टी की आलोचना करती आई हैं, जिसके चलते सपा विरोधी यह आरोप लगाते आए हैं कि अखिलेश यादव से परिवार ही खिलाफ है।
गजब! बेचते थे बच्चों के अंग, कराते थे देह व्यापार; रांची पुलिस का सनसनीखेज खुलासा
अब अपर्णा के खिलाफ उनके पति प्रातीक खुलकर आ गए हैं और उन्होंने फैमिली डेस्ट्रोयर बता रहे हैं। अभी तक अपर्णा की इस पर टिप्पणी नहीं आई है, लेकिन कयासों का बजार गर्म हो गया है और लोग इसे मुलायम परिवार में बड़ी कलह की झलक मान रहे हैं।





