मुंबई: इस वक्त की बड़ी खबर राजनीतिक गलियारे से आ रही है। जहां बीजेपी के दिग्गज नेता रहे प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन का बीजेपी ने टिकट काट दिया है। उनकी जगह बीजेपी ने मुंबई उत्तर मध्य सीट से आतंकी कसाब को फांसी दिलवाने वाले वकील उज्जवल निकम को उम्मीदवार बनाया है।
प्रमोद महाजन हत्याकांड और कसाब केस में पैरवी कर चुके है उज्जवल निकम
पूनम महाजन के पिता प्रमोद महाजन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार और उस वक्त की बीजेपी में अटल-आडवाणी के बाद सबसे प्रभावशाली नेता माने जाते थे। बीजेपी में प्रमोदी महाजन की हैसियत टिकट देने से लेकर टिकट कटवाने की भी होती थी। 2006 में उनकी हत्या हो गई उसके बाद उनकी बेटी पूनम महाजन बीजेपी में शामिल हो गई। 2009 में बीजेपी ने घाटकोपर से उन्हे उम्मीदवार बनाया लेकिन वो चुनाव हार गई। 2014 के चुनाव में पूनम महाजन ने प्रिया दत्त को शिकस्त दी और 2019 के चुनाव में भी उन्होने जीत दर्ज की।
देश के बड़े वकीलों में गिने जाने वाले उज्जवल निकम को बीजेपी ने पहली बार चुनाव मैदान में उतारा है। आतंकी कसाब, गुलशन ग्रोवर हत्याकांड और पूनम महाजन के पिता प्रमोद महाजन के हत्याकांड में उन्होने सरकार की ओर से पैरवी की थी। देश के कई हाई प्रोफाइल केस को उज्जवल निकम देख चुके है।