दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीति आयोग का पुर्नगठन किया है। इस बार टीम में विशेष आमंत्रण पर बिहार और झारखंड से जुड़े चार केंद्रीय मंत्री को टीम में जगह दी गई है। कोडरमा से सांसद अन्नपूर्णा देवी, मुंगेर से सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, गया से सांसद जीतन राम मांझी और हाजीपुर से सांसद चिराग पासवान को नीति आयोग में शामिल किया गया है।
दिल्ली से लौटे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कहा- संघीय ढ़ांचे में केंद्र सरकार राज्य का सम्मान करें, राज्य केंद्र का..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीति आयोग के चेयरमैन है। सुमन के बैरी को वॉइस चेयरमैन बनाया गया है। फूल टाइम मेंबर के रूप में वीके सारस्वत, प्रोफेसर रमेश चंद्र, डॉक्टर वीके पॉल और अरविंद विरमणी को शामिल किया गया है। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण नीति आयोग में जगह मिली है।