धनबाद : प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के झारखंड दौरे की नई तारीख तय कर ली गई है। प्रधानमंत्री अब 27 जनवरी को धनबाद के दौरे पर आएंगे। इससे पहले 13 जनवरी को कार्यक्रम होने वाला था लेकिन उसे कैंसिल कर दिया गया था। अब जिला प्रशासन और बीजेपी नई तारीख के अनुसार कार्यक्रम की तैयारियों में जुट गई है।
प्रधानमंत्री मोदी धनबाद के सिंदरी स्थित उर्वरक कारखाना हर्ल का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी धनबाद हवाई अड्डे पर होगा या बलियापुर हवाई अड्डे पर ये अभी तय नहीं किया गया है। पिछले एक साल में प्रधानमंत्री का ये दूसरा झारखंड दौरा होगा। इससे पहले पीएम मोदी 15 नवंबर को झारखंड आये थे जहां वो बिरसा मुंडा के जन्मदिवस के अवसर पर उनके जन्मस्थान उलिहातू में हुए कार्यक्रम में शामिल हुए थे।