प्रदीप यादव कांग्रेस विधायक दल के नेता बने, राजेश कच्छप को उपनेता बनाया गया है । अनूप सिंह को कांग्रेस विधायक दल का मुख्य सचेतक बनयाा गया है । कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को इसकी सूचना दी गई है जिसके बाद स्पीकर ने विधानसभा में इसकी घोषणा की है ।
विधानसभा में जयराम महतो ने मंईयां सम्मान योजना पर उठाए सवाल, कहा लड़कियां हो जाएंगी निकम्मी
कांग्रेस के विधायक दल के नेता इसके पहले डॉक्टर रामेश्वर उरांव थे जिन्हें इस बार ना तो मंत्री बनाया गया और ना ही विधायक दल का नेता । प्रदीप यादव को बड़ी जिम्मेदारी ओबीसी वोट बैंक को ध्यान में रखते हुए दिया गया है । इससे पहले भी विपक्षी दलों ने कांग्रेस पर ओबीसी विधायकों के उपेक्षा का आरोप लगाया था।