डॉक्टर मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार दिल्ली के निगम बोध घाट में होगा । गृह मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है । पूरे राजकीय सम्मान के साथ दिन के 11 बजकर 45 मिनट पर अंतिम संस्कार का कार्यक्रम निर्धारित है । कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार पहले सिख प्रधानमंत्री के अंतिम संस्कार और स्मारक को लेकर अपमान कर रही है ।
अकाली दल ने अपमान बताया
अकाली दल के अध्यक्ष और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह बादल ने इसे सिख प्रधानमंत्री का अपमान बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि
चौंकाने वाला और अविश्वसनीय! यह अत्यंत निंदनीय है कि केंद्र सरकार ने डॉ. मनमोहन सिंह जी के परिवार के उस अनुरोध को ठुकरा दिया है, जिसमें इस महान नेता का अंतिम संस्कार और अंतिम विधि ऐसे स्थान पर करने की बात कही गई थी, जहाँ उनके अतुलनीय सेवाओं को स्मरण करने के लिए एक उपयुक्त और ऐतिहासिक स्मारक बनाया जा सके। यह स्थान राजघाट होना चाहिए। यह अतीत में अपनाई गई परंपरा और प्रथाओं के अनुरूप होगा।
यह समझ से परे है कि सरकार इस महान नेता, जो सिख समुदाय से देश के प्रधानमंत्री बनने वाले एकमात्र व्यक्ति थे, के प्रति ऐसा अपमान क्यों दिखा रही है।
फिलहाल, उनका अंतिम संस्कार निगमबोध घाट के सामान्य श्मशान घाट पर किया जाने वाला है। मुझे यह मानने में कठिनाई हो रही है कि बीजेपी सरकार का पक्षपात इस हद तक जा सकता है कि वह डॉ. मनमोहन सिंह जी की वैश्विक ख्याति और महान कद को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दे।
डॉ. मनमोहन सिंह ने देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महान ऊंचाइयों तक पहुंचाया। कांग्रेस के साथ हमारे राजनीतिक मतभेदों के बावजूद, हमने हमेशा डॉ. मनमोहन सिंह को सर्वोच्च सम्मान दिया है क्योंकि वे राजनीति और राजनीतिक संबद्धताओं से ऊपर हैं। वे पूरे राष्ट्र के हैं।
डॉ. साहब ने सिख और पंजाब से जुड़े मुद्दों पर शिरोमणि अकाली दल के साथ बड़ी संवेदनशीलता और करुणा से व्यवहार किया। मैं प्रधानमंत्री @narendramodi जी से आग्रह करता हूं कि वे व्यक्तिगत रूप से इस निंदनीय निर्णय को बदलने के लिए हस्तक्षेप करें।
Shocking and unbelievable! It is condemnable in the extreme that Union Govt has declined the request of Dr Manmohan Singh Ji’s family for performing the funeral and last rites of the highly distinguished leader at a place where an appropriate and historic memorial may be built to… pic.twitter.com/5ejdKV7XJD
— Sukhbir Singh Badal (@officeofssbadal) December 27, 2024
कांग्रेस ने लिखी थी चिट्ठी
कांग्रेस की ओर जयराम रमेश ने भी केंद्र सरकार पर डॉक्टर मनमोहन सिंह के अपमान का आरोप लगाया है ।
आज सुबह कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर प्रस्ताव दिया था कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार ऐसे स्थान पर किया जाए जहां उनकी विरासत का सम्मान करने के लिए एक स्मारक बनाया जा सके।
हमारे देश के लोग यह नहीं समझ पा रहे हैं कि भारत सरकार उनके वैश्विक… pic.twitter.com/Skj7fea7uq
— Congress (@INCIndia) December 27, 2024