रांचीः श्रीवास्तव गिरोह के सरगना अमन श्रीवास्तव से रामगढ़ पुलिस ने दो दिनों के रिमांड के दौरान पूछताछ की। पुलिस ने रामगढ़ जिले में पिछले दिनों हुई आपराधिक घटनाओं को लेकर अमन श्रीवास्वत से गहन पूछताछ की। गिराहे की किन मामलों में संलिप्तता रही है और कौन कौन गिरोह के लिए काम कर रहा है इसको लेकर अमन श्रीवास्तव से पूछताछ की गई।
रांची में कोयला कारोबारी बिपिन मिश्रा पर चली गोली, अमन श्रीवास्तव गिरोह पर शक
रामगढ़ जिले में अमन श्रीवास्तव के गिराहे के खिलाफ करीब तीन दर्जन मामले दर्ज है। रामगढ़ पुलिस ने अमन श्रीवास्तव से 34 मामलों में संलिप्तता को लेकर पूछताछ की है। दो दिनों के रिमांड के दौरान एटीएस की टीम से भी अमन श्रीवास्तव से पूछताछ की गई है।
धनबाद के होटल में सीता सोरेन पर जानलेवा हमले का प्रयास, हथियार के साथ धराया पूर्व पीए
रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने अमन श्रीवास्तव से हुई पूछताछ को लेकर बताया कि जिले में हुई आपराधिक घटनाओं को लेकर उससे पूछताछ की गई है। रामगढ़ के अलावा हजारीबाग जिले में उसके गिरोह द्वारा किये गये आपराधिक घटनाओं को लेकर पूछताछ हुई है और कई महत्वपूर्ण जानकारियां ली गई है। दो दिनों का रिमांड पूरा होने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। इससे पहले रामगढ़ जिले में पांडेय गिरोह के सरगना विकास तिवारी को दो दिनों के रिमांड पर लाकर पूछताछ की गई थी। जिसमें भी पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली थी।