जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना परिसर में शुक्रवार की रात 11 बजे से लेकर शनिवार की सुबह 3 बजे तक किन्नरों ने जमकर बवाल किया। उन्होंने पुलिस जीप का शीशा और परिसर में लगे गमलों को तोड़ दिया। उनके उत्पात को देखते हुए बागबेड़ा थाना ने जुगसलाई और परसूडीह थाने से पुलिस बल को बुलाया और लाठीचार्ज कर भीड़ को हटाया। लाठीचार्ज में शिल्पी नाम के किन्नर को सर्वाधिक चोट लगी है। किन्नर बागबेड़ा थाना के जीप चालक के खिलाफ शिकायत करने पहुंचे थे।
जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले बारीडीह निवासी किन्नर सोनू स्टेशन गया था। स्टेशन पार्किंग के निकट थाना का जीप चालक बाइक वाले की पिटाई कर रहा था। किन्नर सोनू वहां मौजूद था, जिसे चालक ने वहां से भागने के लिए कहा। सोनू ने इसका विरोध किया तो पहले उसके पैर पर गाड़ी का पहिया चढ़ाने की कोशिश की। मामला बढ़ने के बाद जीप चालक ने उसकी पिटाई कर दी।
आठ घंटे तक नहीं आएगी बिजली, पटना के इन-इन इलाकों में लाइट रहेगी गुल
पिटाई की शिकायत करने जब बागबेड़ा थाने में किन्नरों का समूह गया तो थाना प्रभारी ने कहा कि 2 अगस्त की रात में आइएगा। चालक की ड्यूटी होगी, तभी कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी के कहे अनुसार, किन्नरों का समूह 2 अगस्त की रात 11 बजे थाना पहुंचा। थाना प्रभारी ने किन्नरों को बताया कि चालक पर कार्रवाई कर दी गई है, उसे हटा दिया गया है।
इसपर किन्नरों ने लिखित जानकारी मांगी और पूछा कि यदि सस्पेंड हुआ है तो सस्पेंशन लेटर कहां है? चालक को हटाने की बात पर पुलिस और किन्नरों में बहस होने लगी। अचानक किन्नर आक्रोशित हो गए और थाना परिसर में रखे गमलों को तोड़ना शुरू कर दिया। इसके बाद किसी ने पत्थर चला दिया, जिससे थाने की पुलिस जीप का शीशा चटक गया। किन्नरों के इस उत्पात को देखते हुए तत्काल जुगसलाई और परसूडीह पुलिस को मौके पर बुला लिया गया। उनके आने के बाद लाठीचार्ज कर किन्नरों को भगाया गया।
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, बस से कार टकराने में 7 की मौत, 40 घायल
एसएसपी से कार्रवाई की मांग, थाना घेराव की चेतावनी
इधर, मामले को लेकर शनिवार को किन्नरों का समूह एसएसपी कार्यालय पहुंचा और बागबेड़ा थाना प्रभारी, जीप चालक और लाठीचार्ज करने वालों पर कारवाई की मांग की। किन्नरों ने धमकी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे लोग आंदोलन करेंगे और शहर के सभी किन्नरों के साथ बागबेड़ा थाना का घेराव करेंगे।
स्पेशल ब्रांच के दरोगा अनुपम कच्छप हत्याकांड में थाना प्रभारी पर गिरी गाज, SSP ने की कार्रवाई