डेस्क: महिला इंस्पेक्टर और थानेदार की प्रेम कहानी के चर्चे खूब हो रहे है। दोनों ही शादीशुदा है और नोएडा में तैनाती के दौरान ही दोनों का प्यार परवान चढ़ा था। सोशल मीडिया पर इनके पिटाई और हंगामे का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि थानेदार को कुछ महिलाएं और पुरूष पीट रहे है तो और महिला इंस्पेक्टर को एक महिला पकड़कर खड़ी है और दोनों मे जमकर नोकझोंक और मारपीट हो रहा है।
पुलिस ने किन्नरों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा, जमशेदपुर में बवाल के बाद बुलानी पड़ी फोर्स
वायरल वीडियो का पूरा मामला आगरा के रकाबगंज थाने का है। यहां इस्पेक्टर शैली राणा थाने में ही मौजूद सरकारी घर में रहती है और उसके कमरे में मुजफ्फरनगर में तैनात पवन चौधरी भी मौजूद था। इसके बाद पवन की पत्नी पूरी फौज लेकर घर पर पहुंचती है और जमकर बवाल और मारपीट शुरू हो जाती है।
महिला इंस्पेक्टर के कमरे में पुरूष इंस्पेक्टर रंगे हाथ पकड़े गए
फिर हो गई जमकर धुलाई
महिला इंस्पेक्टर आगरा और पुरूष इंस्पेक्टर मुजफ्फरपुर में तैनात है pic.twitter.com/PT1xYhSz1A
— Live Dainik (@Live_Dainik) August 3, 2024
वकील गोपी कृष्ण के हत्यारे के साथ पुलिस की मुठभेड़, अपराधी को लगी गोली
मीडिया रिपोट्स के अनुसार इंस्पेक्टर शैली राणा और इंस्पेक्टर पवन चौधरी के बीच प्रेम चल रहा था। पवन चौधरी प्रयागराज जाने की बात कहकर घर से निकला था और आगरा शैली के पास पहुंच गया था। पवन की पत्नी को पहले से ही शक था वो उसके पीछे पीछे आगरा आई और शैली के सरकारी आवास में घुस गई। दोनों को रंगे हाथ पवन के पत्नी ने पकड़ा और घर के बाहर निकाला। दोनों की जमकर पिटाई हुई और इस दौरान जमकर ड्रामा चला। वीडियो में महिला इंस्पेक्टर और पुरूष थानेदार को जमकर गालियां दी जा रही है।
बताया जाता है कि शैली और पवन के बीच प्यार नोएडा में तैनाती के दौरान शुरू हुआ था। नोएडा में तैनाती के दौरान की दोनों के प्यार की खूब चर्चाएं हुई। महिला इंस्पेक्टर शैली रणा ने अपने साथ हुई मारपीट के मामले में पवन की पत्नी समेत परिवार के 6 लोगों पर मारपीट की एफआईआर दर्ज कराई है। महिला इंस्पेटर और पुलिस इंस्पेक्टर की हो रही पिटाई का तमाशा देखने वाले आठ पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर किया गया है।
यूपी की इंस्पेक्टर शैली राणा को सस्पेंड कर दिया गया है
शनिवार को इंस्पेक्टर पवन चौधरी के साथ कमरें में पकड़े जाने के बाद हो गई थी पिटाई
सोशल मीडिया शैली राणा के कई रिल्स हो रहे है वायरल pic.twitter.com/faEUoKQocS
— Live Dainik (@Live_Dainik) August 4, 2024
इस घटना के बाद पुलिस विभाग ने महिला इंस्पेक्टर शैली राणा को सस्पेंड कर दिया है। शैली एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की चर्चा खूब होती थी और वो सोशल मीडिया पर खूब रिल्स भी बनाया करती थी।