गढ़वा : रविवार देर रात रंका थाना के ढेंगुरा जंगल के समीप पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ जिसमें रंका थाना प्रभारी घायल हो गए है। रंका थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा की कलाई में गोली लगी है जिनका सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज किया गया और बेहतर इलाज के लिए उन्हे रिम्स रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार ढेंगुरा और आसपास के इलाकों में नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद रंका और रमकंडा थाना पुलिस ने अभियान चलाकर नक्सलियों को घेरना शुरू किया। रंका थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा भी अभियान में शामिल थे। रात करीब 12 बजे पुलिस जैसे ही ढेंगुरा के समीप पहुंची वहां मौजूद नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें दो नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है। बताया जाता है कि थाना प्रभारी ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहना था। नक्सलीइ फायरिंग के दौरान एक गोली उनके छाती में लगी और रिटर्न होकर उनके कलाई में लगी जिससे कलाई की हड्डी टूट गई।
घटना के बाद पुलिस टीम इलाके में लगातार छापेमारी कर रही है। हालांकि पुलिस की ओर से मुठभेड़ को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।