डेस्कः भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू है। 10 मई को संघर्षविराम की घोषणा होने के बाद एक बार फिर से भारत पर पाकिस्तान की ओर से ड्रोन अटैक किया गया है। जम्मू-कश्मीर के सांबा और पंजाब के अमृतसर में ड्रोन अटैक की खबरें आई है।इसके बाद अमृतसर में ब्लैकआउट कर दिया गया वहां जा रही इंडिगो की फ्लाइट को दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया।होशियापुर और जालंधर में भी धमाके की आवाजे आने की बातें कही जा रही है।अमृतसर के गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी और आसपास के इलाकों में ड्रोंस एक्टिविटी दिखाई पड़ी है।जम्मू में ड्रोन अटैक के बीच वंदे भारत ट्रेन को अज्ञात स्थान पर रोका गया है।
जम्मू में ड्रोन अटैक के बीच वंदे भारत ट्रेन को अज्ञात स्थान पर रोका गया है। #IndiaPakistanWar #ceasefirevoilation #OperationSindoor #nuclear #NuclearThreat #IndiaPakistanWar #IndiaPakistanWar2025 #IndiaPakistanConflict #PakistanIndianWar #DroneAttack #droneattacks #Modiji… pic.twitter.com/OIhWKAaIoP
— Live Dainik (@Live_Dainik) May 12, 2025
Pakistani Drones are being Intercepted and destroyed in Samba, J&K, pic.twitter.com/gmOq1y1KyQ
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) May 12, 2025
PM Modi Live- भारत कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा, आतंकवाद और सरकार को अलग-अलग नहीं देखेंगे
सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की ओर से ड्रोन अटैक की खबरें एक बार फिर से आई है। सोशल मीडिया पर इस ड्रोन अटैक के वीडियो वायरल किये गये है। 10 मई को शाम पांच बजे दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू हुआ था लेकिन इसके बाद भी 10 मई की शाम आठ बजे से जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात से ड्रोन अटैक की खबरें आई। भारत की ओर से सख्ती के बाद 11 मई को ड्रोन अटैक नहीं हुआ लेकिन एक बार फिर 12 मई को से ड्रोन अटैक की खबरें आई है।
Samba Jammu
Visuals recorded by our local this evening
Ads Activated
Pakistani drones attacked pic.twitter.com/KrjQd6mEvd
— War & Gore (@Goreunit) May 12, 2025
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ट्रंप ने लिया क्रेडिट, कहा-युद्ध विराम रोकने में मदद की
आश्चर्य की बात ये है कि ये ड्रोन अटैक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के नाम संबोधन के ठीक डेढ़ घंटे बाद की गई। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर की अपील किये जाने की बात कही और आने वाले समय में किसी तरह के हमला होने या आतंकी कार्रवाई होने पर सख्ती का संदेश दिया था। यही नहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी दोनों देश के बीच खुद के दवाब के बाद सीजफायर होने की बात एक वीडियो संदेश जारी कर कहा था लेकिन इसके बाद भी पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर ड्रोन अटैक भारत की सीमा से सटे इलाकों में की गई है जिसे भारतीय सेना ने एक बार फिर विफल कर दिया है।12 मई को ही भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ की बातचीत हुई जिसमें सीमा पर फायरिंग नहीं करने और सेना की तैनाती घटाने की बात हुई है।
रात के 9 बज कर पाँच मिनट हो चुके हैं। कुछ देर पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने देश को संबोधित किया। उसके बाद अमृतसर में सायरन की तेज़ आवाज़ें सुनाई दीं और ब्लैकआउट हो गया। जब लोग आसमान की ओर देख रहे थे, तो बादलों के बीच चाँद चमक रहा था और माहौल एकदम डरावना लग रहा था।
इस दौरान,… pic.twitter.com/Kb44ygEyhw
— Ravinder Singh Robin ਰਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ رویندرسنگھ روبن (@rsrobin1) May 12, 2025
पंजाब के जालंधर जिले के सुरनासी गांव के पास धमाके की आवाजें सुनी गईं।#IndiaPakistanWar #ceasefirevoilation #OperationSindoor #nuclear #NuclearThreat #IndiaPakistanWar #IndiaPakistanWar2025 #IndiaPakistanConflict #PakistanIndianWar #DroneAttack #droneattacks #Modiji #drones pic.twitter.com/3IXM32mDJz
— Live Dainik (@Live_Dainik) May 12, 2025
#WATCH पंजाब: होशियारपुर की डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने कहा, “हम कुछ समय के लिए दसूया और मुकेरियां के इलाकों में एहतियातन आंशिक ब्लैकआउट घोषित कर रहे हैं… मैं होशियारपुर के निवासियों से अपील करती हूं कि वे अपनी ओर से स्वैच्छिक ब्लैकआउट करें और अपने घरों के अंदर ही रहें। घबराने… pic.twitter.com/x4HSfRdP1G
— Live Dainik (@Live_Dainik) May 12, 2025