पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिहार के वैशाली, सारण और हाजीपुर में चुनावी रैली की। पीएम मोदी की सभा के बाद वैशाली से चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी रामविलास की उम्मीदवार वीणा देवी के आवास के बाहर का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ।
मुजफ्फरपुर में वीणा देवी के आवास के बाहर प्रधानमंत्री मोदी के रैली में शामिल होने वालों को पैसा बांटने का वीडियो सामने आया। इस वीडियो को वैशाली से आरजेडी उम्मीदवार मुन्ना शुक्ला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वायरल किया। इस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि कैसे रैली में शामिल हुए लोगों को गिनती की जा रही है और उसके अनुसार ही पैसे बांटे जा रहे है। पैसा वीणा देवी की सहयोगी बांट रही है और उनके ठीक बगल में मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष इंद्रमोहन सिंह खड़े नजर आ रहे है। बताया जा रहा है कि वीणा देवी के किसी करीबी ने ही ये वीडियो बनाया है और उसको वायरल कर दिया है।
Arvind Kejariwal के घर बवालः CM के PA पर मारपीट का आरोप, Swati Maliwal की ओर से लगाया गया सनसनीखेज आरोप
वीणा देवी के आवास के बाहर पैसे बांटे जाने का वीडियो सामने आने के बाद बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जमकर हमला बोला है और अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री इतने अलोकप्रिय हो चुके है कि उनकी सभाओं में तमाम पाँच सितारा सुविधा जैसे AC,टेंट,कुर्सी,खाना, वाहन इत्यादि होने के बावजूद नाम मात्र भीड़ लाने के लिए भी प्रत्याशियों को प्रति व्यक्ति पैसा देना पड़ रहा है। प्रत्यक्ष प्रमाण सामने है।
वैशाली में PM मोदी के रैली के दौरान पैसा देकर लाई गई भीड़!
वैशाली से LJP (रामविलास) की उम्मीदवार के घर के बाहर बांटे गए पैसे
RJD उम्मीदवार ने वीडियो जारी कर लगाया आरोप
वीणा देवी के करीबी ने बनाकर वीडियो किया वायरल@LJP4India @RJDforIndia @INCBihar @yadavtejashwi @manojkjhadu pic.twitter.com/faE2vCM1M6
— Live Dainik (@Live_Dainik) May 13, 2024
BJP सांसद जयंत सिन्हा के बेटे आशिर सिन्हा ने कांग्रेस पार्टी की ली सदस्यता
वीणा देवी अभी वैशाली से सांसद है, जब पशुपति पारस ने पार्टी तोड़ी तो वीणा देवी पारस के साथ चली गई, लेकिन चुनाव से ठीक पहले वो चिराग पासवान के पास वापस लौटी। सार्वजनिक माफी और चिराग पासवान द्वारा सार्वजनिक क्षमा देने के बाद एक बार फिर से उन्हे चिराग ने अपनी पार्टी से उम्मीदवार बनाया था। वीणा देवी के पति दिनेश सिंह बिहार के बड़े कारोबारियों में शामिल है और जेडीयू से विधानपार्षद है।