पटना : कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की घोषणा के अगले ही दिन बुधवार को जेडीयू, आरजेडी और बीजेपी उनके जयंती समारोह का मना रही है। एक तरफ जहा नीतीश कुमार अपनी पार्टी के द्वारा आयोजित समारोह में मौजूद रहे तो वही दूसरी ओर आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने अपनी पार्टी की ओर से आयोजित समारोह में शिरकत की, वही बीजेपी की ओर से भी कर्पूरी जयंती समारोह मनाया गया जिसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी शामिल हुए।
जेडीयू की ओर से आयोजित हुए कर्पूरी जयंती समारोह में खूब डा्रमा हुआ। जेडीयू विधायक गोपाल मंडल की हरकतों ने सबका ध्यान खींचा। गोपाल मंडल अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला कर रहे थे कि मंच पर मौजूद जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने उन्हे रोकने की कोशिश की। उमेश की टोका टोकी से गोपाल मंडल भड़क गए और अपने प्रदेश अध्यक्ष को मंच से ही हड़काया। गोपाल मंडल ने अपना भाषण शुरू होते ही कहा कि हमलोगों का कोई लीडर नहीं है, सब अपनी मनमानी करता है। हम लोग प्रदेश के कोने कोने में जाए और ऐसी हालत कर दे कि प्रदेश की 40 सीटों पर हमारा कब्जा हो जाए।
मोदी के खिलाफ बोलने से रोका गया लेकिन गोपाल मंडल नहीं माने
कर्पूरी जयंती में गोपाल मंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया, गोपाल मंडल ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का उद्घाटन कर बहुत गलत काम किया है ।इस दौरान पार्टी के नेता उन्हें रोकते रहे लेकिन गोपाल मंडल नहीं रूके, पार्टी के नेताओं ने फिर पूर्जा लिख कर उनके सामने रखा,उसमें लिखा था कृपया भाषण बंद करिये,लेकिन गोपाल मंडल नहीं रूके।
इस बीच जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा उन्हें रोकने आये,गोपाल मंडल ने भरी सभा में उन्हें फिर हड़काया । हमको समझाइये मत. ऐसी ही नहीं पांच हजार आदमी को साथ लेकर आये हैं ।जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष को चुपचाप पीछे हो जाना पड़ा. गोपाल मंडल अपनी मर्जी से बोलते रहे और तभी चुप हुए जब अपनी मर्जी हुई।