धनबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झारखंड दौरा स्थगित कर दिया गया है। पीएम मोदी के दौरा स्थगित करने की सूचना के बाद धनबाद, गिरिडीह, कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी नेताओं की बैठक को भी स्थगित कर दिया गया है। प्रधानमंत्री सिंदरी के हर्ल कारखाना का उद्घाटन करने आने वाले थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धनबाद दौरा और लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों के सिलसिले में धनबाद, गिरिडीह, कोडरमा के बीजेपी नेता की रविवार को बैठक होने वाली थी, इस बैठक को भी पीएम के दौरे के स्थगित होने की सूचना के बाद स्थगित कर दिया गया। इस बैठक के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी धनबाद पहुंच चुके थे। इस बैठक को बाबूलाल के अलावा बीजेपी संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह और केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी भी संबोधित करने वाली थी। इस बैठक में तीन जिलों के जिलाध्यक्ष और तीनों लोकसभा क्षेत्र के कार्यसमिति सदस्य शामिल होने वाले थे।
पीएम मोदी पिछली बार 14 नवंबर को झारखंड आये थे, जहां उन्होने खूंटी के उलिहातू में बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर जनजातीय गौरव दिवस समारोह को संबोधित किया था। दो महीने के अंतराल पर पीएम का ये दूसरा झारखंड दौरा होना था लेकिन यह दौरा टल गया है।