जमुईः भगवान बिरसा मुंडा जयंती के मौके पीएम मोदी ने बिहार के जमुई से कई योजनाओं की शिलान्यास और उद्घाटन किया । भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती वर्ष समारोह की शुरुआत की गई है । प्रधानमंत्री मोदी भगवान बिरसा मुंडा के सम्मान में एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट का अनावरण करेंगे। वह 6,640 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
पीएम मोदी के मंच पर इस ख़ास मौके पर सिदो-कानू के वंशज, भगवान बिरसा मुंडा के वंशज भी मौजूद थे । इतना ही नहीं खूंटी से बीजेपी के पूर्व सांसद और पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा भी मौजूद थे । पीएम मोदी ने कहा कि इतिहास के अन्याय को ईमानदारी से हम दूर करने की कोशिश की जा रही है । पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद भी आदिवासियों के योगदान को भुलाया गया ।
पीएम मोदी ने पूछा कि अगर एक ही पार्टी ने आजादी दिलाई तो बिरसा मुंडा का उलगुलान क्या था, सिदो-कानू की क्रांति क्या थी। महाराष्ट्र के भीलों द्वारा शिवाजी की मदद करने को भी पीएम ने याद दिलाया । मोदी ने देश भर के आदिवासी नायकों का जिक्र करते हुए कहा कि इनके योगदान को इतिहास ने भुलाया ।
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का जिक्र करते हुए कहा कि एनडीए ने आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाया। नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया कि इससे पहले आदिवासियों में सबसे पिछड़े लोगों की चिंता नहीं की ।