डेस्कः पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी होने वाली है। लंबे समय से लगभग स्थित अवस्था में रहे पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ेंगे। केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है, पेट्रोल-डीजल पर 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। नई दरें रात 12 बजे से लागू होंगी।केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, “एलपीजी के प्रति सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की वृद्धि होगी। 500 से यह 550 (PMUY लाभार्थियों के लिए) हो जाएगा और अन्य के लिए यह 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो जाएगा। यह एक ऐसा कदम है जिसकी हम आगे बढ़ने के साथ समीक्षा करेंगे। हम हर 2-3 सप्ताह में इसकी समीक्षा करते हैं। इसलिए आपने जो पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में वृद्धि देखी है, उसका बोझ उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा….
यूपी में गलत हो रहा है, पुलिस पर जुर्माना लगाना होगा, सिविल विवादों को आपराधिक मामले पर बदलने को लेकर सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी
करीब 350 दिनों से देश में फ्यूल के दामों में बढ़ोतरी नहीं हुई है। सरकार के इस फैसले से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ जाएंगे।केंद्र सरकार के रेवेन्यू डिपार्टमेंट ने दो रुपया एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का फैसला लिया है इसका मतलब है कि दो रुपये तक फ्यूल के दाम बढ़ सकते है। आम लोगों को महंगाई का एक बड़ा झटका लगेगा।इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टेरिफ वॉर के कारण सोमवार को शेयर बाजार में हाहाकार मच गया। शेयर बाजार में सेंसेक तीन हजा प्वाइंट से ज्यादा नीचे गिर गया।
बिहार कांग्रेस में फिर से जान डालने राहुल गांधी पहुंचे बेगुसराय, कन्हैया की पदयात्रा में हुए शामिल
Petrol Price Today (07 April, 2025) – City wise list
City Petrol Price (₹/L) Change (₹/L)*
Lucknow 96.57 0.00
Patna 107.24 -0.30
Pune 106.07 -0.24
Mumbai 106.31 0.00
Kolhapur 106.51 -0.04
Ghaziabad 96.58 0.14
Kolkata 106.03 0.00
Ludhiana 98.73 0.28
Mysore 101.50 0.00
Nagpur 106.04 0.00
Nashik 106.86 0.64