पाकुड़ः महेशपुर प्रखंड के घनश्यामपुर गांव में एक घर के अंदर दर्जनों सांप के बच्चे देखकर हड़कंप मच गया। सांप और उसके बच्चे को देखकर परिवार के लोगों के हाथ पैर फूलने लगे। गांव वालों ने फौरन वन विभाग को इसकी सूचना दी। इसके बाद वन विभाग की टीम उस घर में पहुंची और एक-एक कर सभी सांपों को रेस्क्यू कर घर से बाहर निकाला और जंगल में छोड़ दिया।
सांप काटने से विधायक के नाती समेत तीन की मौत, दो की हालत गंभीर
वन विभाग के कर्मी मो. असराफुल शेख ने बताया कि घनश्यामपुर गांव के केताबुल शेख के आंगन में रखे पुआल में दर्जनों अंडा देखा गया और अंडा के पास सांप पर नजर पड़ी।दर्जनों सांप का बच्चा देख लोग भयभीत हो गए और इसकी सूचना वन विभाग को दी।
रांची में शिक्षक की लापरवाही से 2 घंटे तक क्लास में बंद रही छात्रा, 5 साल की बच्ची का रो-रो कर हुआ बुरा हाल
वनकर्मी ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम के साथ पहुंचे और सभी सांप के बच्चों का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया और सभी सांप के बच्चों को घने जंगल में छोड़ दिया गया। वनकर्मी मो. असराफुल ने बताया कि कोबरा (नाग) ने अंडा दिया था और जिसमें 42 बच्चे का जन्म हुआ था। बच्चा का उम्र लगभग एक माह है और सभी बच्चे स्वस्थ हैं। वनकर्मी ने बताया कि अंडा देने वाले कोबरा का पता नहीं चल पाया है।
![]()
पूर्व CS सजल चक्रवर्ती के केयरटेकर पर 4.49 करोड़ हड़पने का आरोप, विदेश में रहने वाले भांजे ने दर्ज कराया केस
वनकर्मी ने बताया कि यह सांप काफी जहरीला है और किसी को काटने पर अगर समय पर अस्पताल नहीं ले जाया गया तो व्यक्ति की मौत हो सकती है। वनकर्मी ने बताया कि इस सांप के बच्चे का जहर किसी पर भी तुरंत असर करता है जिससे एक घंटे में मौत हो जाती है। इधर कोबरा के दर्जनों बच्चा पाए जाने की मिली सूचना पर घनश्यामपुर सहित आसपास के कई गांव के ग्रामीण सांप को देखने के लिए मौके पर पहुंचे।
ओडिशा के चंपुआ में झारखंड के छात्र ने हॉस्टल की तीसरी मंज़िल से लगाई छलांग, मौके पर ही मौत
वनकर्मी ने मौजूद ग्रामीणों से सांप के साथ छेड़छाड़ नहीं करने, सांप दिखाई देने पर इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को देने की अपील की।इसके साथ उन्होंने वन्यप्राणी को नहीं मारने, सांप के काटने पर झाड़फूंक या तंत्रमंत्र नहीं करवा कर तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाने की सलाह दी। इसके साथ ही बरसात के मौसम में बिना मच्छरदानी लगाकर सोने और आसपास साफ-सफाई रखने की अपील की। क्योंकि ऐसे मौसम में अक्सर सांप सुरक्षित स्थान की तलाश में घरों में दाखिल होते हैं।







