रोहतास: भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने काराकाट लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन गुरूवार को भरा। काराकाट सीट से महागठबंधन उम्मीदवार के रूप में राजाराम सिंह कुशवाहा और एनडीए उम्मीदवार के रूप में उपेंद्र कुशवाहा मैदान में है।
इससे पहले भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह को बीजेपी ने आसनसोल से शत्रुध्न सिन्हा के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा था, लेकिन बंगाल की महिलाओं को लेकर गाये गए पवन सिंह के गानों को लेकर जमकर हंगामा हुआ सोशल मीडिया पर पवन सिंह और बीजेपी को जमकर ट्रोल किया गया बाद में विवाद बढ़ने पर बीजेपी ने पवन सिंह की उम्मीदवारी वापस ले ली। चुनावी राजनीति की इच्छा रखने वाले पवन सिंह ने कभी आरा से लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी। लेकिन वहां से केंद्रीय मंत्री आरके सिंह एक बार फिर बीजेपी की ओर से चुनाव मैदान में उतरे तो पवन सिंह ने काराकाट से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी।
पवन सिंह ने काराकाट से चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद रोड़ शो भी किया था जिसके बाद उनपर आचार संहिता उल्लंघन मामला दर्ज कराया गया था। काराकाट से पवन सिंह के चुनाव लड़ने से माना जा रहा है कि एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा की राह मुश्किल हो सकती है।
Lalu Yadav को चुनावी मैदान में शिकस्त देने वाले रंजन यादव RJD में हुए शामिल, चुनाव में मीसा भारती का होगा फायदा!
भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह के लोकसभा चुनाव लड़ने के साथ ही काराकाट हॉट सीट बन गई है। यहां त्रिकोणीय मुकाबला होगा। एक तरफ पवन सिंह मैदान में हैं तो दूसरी तरफ एनडीए से उपेंद्र कुशवाहा और महागठबंधन से भाकपा माले के राजा राम सिंह कुशवाहा चुनाव लड़ रहे हैं. एक जून को आखिरी चरण में काराकाट सीट पर चुनाव होने हैं।