पटना: लगातार हो रही बारिश से गंगा नदी उफान पर है। कई घाटों पर गंगा नदी खतरे के निशान को पार कर चुकी है। शहर के निचले इलाकों में पानी तेजी के साथ फैल रहा है।
#पटना जिले में #गंगा_नदी का जलस्तर कई स्थानों पर खतरे के निशान को पार कर गया है। #पटना शहर के गंगा किनारे निचले इलाकों तेजी फैल रहा पानी
मेट्रो रेल के यार्ड में पानी प्रवेश कर गया है@dm_patna @PatnaPolice24x7 #biharnewstoday #Rainworlddownpour pic.twitter.com/mCiI1ITrGF
— Live Dainik (@Live_Dainik) September 17, 2024
भारी बारिश से नेतरहाट घाटी में लैंडस्लाइड, परिचालन को रोका गया, रांची में मुरगू डायवर्सन एक बार फिर पानी में बह गया
पटना जिले में गंगा नदी का जलस्तर गांधी घाट, मनेर घाट, दीघा और हाथीदह घाट में खतरें के निशान को पार कर चुका है। प्रशासन ने निचले स्थान पर रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर चले जाने की हिदायत दी है।