डेस्कः झारखंड के साहिबगंज में एक सप्ताह से गंगा नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। इससे कई नए इलाकों में गंगा का पानी फैल गया है। साहिबगंज में गंगा नदी का जलस्तर रविवार की दोपहर में करीब 28.21 मीटर पर बढ़त बनाए हुए था। यहां खतरे का निशान 27.25 मीटर है। ऐसे में गंगा नदी का जलस्तर एक मीटर ऊपर चला गया है।
इस साल गंगा का जलस्तर अगस्त में अधिकतम 28.10 मीटर तक जाने के बाद घटने लगा था। केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार, बक्सर, पटना में दो दिनों से पानी घट रहा है। मुंगेर से लेकर फरक्का तक जलस्तर निरंतर बढ़ ही रहा है। यही रफ्तार रही तो जिला में इससे भारी तबाही मच सकती है। बाढ़ प्रभावितों का जिला प्रशासन की ओर से अब तक कोई सुधि नहीं ली गई है। जिससे उनकी परेशानी बढ़ी हुई है।
बिहार में फिर हुआ पुल हादसा, बख्तियारपुर-ताजपुर महासेतु का स्पैन गिरा, कंपनी छुपाने में जुटी
इस बार गंगा के जलस्तर बढ़ने की गति काफी तेज रहने के कारण कई नए स्थानों पर पानी भर गया। स्थिति ये है कि शहर के कई रिहाइसी इलाकों के करीब दो दर्जन से अधिक घरों में गंगा का पानी घुस गया है। दियारा के सदर प्रखंड के दियारा गांव लालबथानी, रामपुर, टोपरा, दुर्गा स्थान टोला, टिकलीचर में दुबारा से गंगा का पानी भर गया और बाढ़ की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। शहर के भरतिया कॉलोनी, रसुलपुर दहला नया टोला, बिजली घाट के सामने नया टोला, हबीबपुर आदि इलाकों में घुस गया है।
शास्त्रीनगर, कबुतरखोपी,चानन आदि में भी पानी तेज गति से भर रहा है। भरतिया कॉलोनी के करीब दो दर्जन से अधिक क्वार्टरों में पानी भर गया है। इससे यहां के लोग दुसरे स्थान पर जा रहे हैं। बिजली घाट नया टोला, रसुलपुर दहला नया टोला के कई घरों में सोमवार तक पानी घुस जायेगा।
ट्रैक पर बाढ़ का पानी, कई ट्रेनें रद्द, कई डायवर्ट
साहिबगंज-भागलपुर-जमालपुर रेलखंड में कई स्थानों पर रेल ट्रैक पर गंगा के बाढ़ का पानी भरने के कारण शनिवार की रात से इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन बाधित है। इस कारण इस रूट से चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है । कुछ ट्रेन के रूट बदल दिये गये हैं। इससे रेल यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर रविवार को कोई ब्रह्मपुत्र मेल, हावड़ा-गया, सुपर एक्सप्रेस आदि ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंचे। स्टेशन पहुंचने पर पता चला कि इसमें कुछ ट्रेन रद्द है तो कई अन्य रूट होकर जाएगी।
झारखंड में फिर बिगड़ेगा मौसम, 2 दिन बारिश की चेतावनी, जानें मौसम का मिजाज