पटना: बिहार में अपराधियों के बढ़े मनोबल को तोड़ने के लिए एक बार फिर से एनकाउंटर का दौर शुरू हो गया है। शनिवार रात एसटीएफ और अपराधियों के बीच हुए मुठभेड़ में सारण जिले के रहने वाले कुख्यात अजय राय को एसटीएफ ने मार गिराया।
बिहार के DGP आलोक राज हटाये गए, विनय कुमार को बनाया गया नया पुलिस प्रमुख
जक्कनपुर थाना क्षेत्र के संजय नगर में अपराधियों और एसटीएफ के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान करीब 12 राउंड फायरिंग हुई जिसमें कुख्यात अजय राय ढेर हो गया और एक एसटीएफ इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार घायल हो गए, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। करीब 6 साल बाद पटना में एनकाउंटर का कोई मामला सामने आया है। 2018 में एसटीएफ ने कुख्यात अभिषेक कुमार उर्फ मुचकुंद को मुठभेड़ में मार गिराया था।
पटना के DM चंद्रशेखर सिंह ने परीक्षार्थी को मारा थप्पड़, BPSC PT परीक्षा में पेपर लीक का आरोप को लेकर हो रहा था हंगामा
शुक्रवार रात पुलिस ने अपनी सूचना के आधार पर जक्करनुर थाना क्षेत्र स्थित संजय नगर में एक मकान को घेर लिया, जिसमें अयज राय छिपा हुआ था। अजय राय पर आधा दर्जन बैक लूट और अपहरण का मामला दर्ज है। एसटीएफ ने मकान को घेरकर माइकिंग की और अजय राय को सरेंडर करने कहा लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद एसटीएफ ने जवाबी गोलीबारी में अजय राय को ढेर कर दिया। उसे चार गोली लगी और वो मारा गया. इस मुठभेड़ में गोलियों की तड़तड़ाहट से शुक्रवार की रात को पटना का यह इलाका दहल गया।