पटना: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है जहां आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने पटना के बेउर जेल अधीक्षक विधु कुमार के ठिकानों पर छापेमारी की है।विधु कुमार के गांव स्थित पैतृक घर और जेल परिसर के पास स्थित सरकारी आवास पर आर्थिक अपराध इकाई ने शनिवार की सुबह धावा बोला। आर्थिक अपराध इकाई के अधिकारी आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच के लिए पहुंचे हैं। छह महीने पहले ही बिहार कारा सेवा के अधिकारी डॉ. विधु कुमार की पटना के बेउर केंद्रीय कारागार में पदस्थापना हुई थी।
बिहार में पहली बार बांग्लादेश से आई महिला को मिली CAA के तहत भारत की नागरिकता,40 साल का इंतजार हुआ खत्म
बेउर जेल अधीक्षक पर शिकंज कसते हुए ईओयू की टीम ने विधु कुमार के ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाई की है। विधु कुमार बिहार के कई जेलों में जेल सुपरिटेंडेट रह चुके है। छापेमारी जेल अधीक्षक के कार्यालय, आवास और अन्य ठिकानों पर जारी है।