डेस्क: दिल्ली पुलिस ने 23 साल के एक ऐसे शातिर साइबर क्रिमिनल को पकड़ा है जिसके कारनामें हैरान कर देंगे। इसने ऑनलाइन दोस्ती कर कई लड़कियों और महिलाओं को फंसाया और उनके पैसे वसूल किये। ये शातिर क्रिमिनल खास तौर पर 18 से 30 साल की लड़कियों और महिलाओं को ट्रैप करता था।
गर्लफ्रेंड को इम्प्रैस करने के चक्कर में 3 शेरों के बाड़े में घुसा शख्स, कैमरे में कैद हुआ भयानक मंजर
13 दिसंबर 2024 को दिल्ली के साइबर वेस्ट में एक शिकायत दर्ज हुई थी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा ने बताया कि जनवरी 2024 में उसकी मुलाकात एक ऑनलाइन डेटिंग प्लेटफॉर्म बम्बल पर एक व्यक्ति से हुई। जिसमें उस व्यक्ति ने खुद को एक यूएस आधारित फ्रीलांसर मॉडल बताया, जो किसी काम से भारत आया था। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चैट शुरू होने के बाद उनके बीच दोस्ती हो गई। इसके बाद उसने उस छात्रा से स्नैपचैट और वॉट्सअप के माध्यम से निजी तस्वीरें और वीडियो साझा किये। पीड़ित छात्रा ने उसे मिलने के लि बार बार कहा लेकिन किसी न किसी बहानें वो मना कर देता। बाद में आरोपी ने उस छात्रा को एक निजी वीडियो भेजा और पैसे की डिमांड शुरू कर दी। उसने धमकी दी कि अगर भुगतान नहीं किया तो उसकी नग्न तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन लीक या अपलोड कर देगा या किसी और को बेच देगा। जिसके बाद पीड़ित छात्रा से कुछ पैसे भुगतान किये। इसके बाद आरोपी ने बार बार पैसे के डिमांड की, बाद में तंग आकर पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
महिला के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़ाया सिपाही, मोहल्लावालों ने कूट दिया, प्रशासन ने मुश्किल से बचाई जान
पुलिस ने आरोपी के बारें में खुलासा करते हुए बताया कि इसने एक वर्चुअल अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर हासिल कर लिया था जिसका इस्तेमाल वो बंबल, स्नैपचैट और अन्य ऐप्स पर फेक प्रोफाइल बनाकर खुद को अमेरिका स्थित फ्रीलांस मॉडल बताकर करता था। वो 18 से 30 साल की लड़कियों और महिलाओं अट्रैक्ट करने के लिए अपनी प्रोफाइल पर ब्राजील के एक मॉडल की तस्वीर को लगाकर रखा हुआ था। वो लड़कियों से गहरी दोस्ती करके उनके प्राइवेट तस्वीरें और वीडियो मांगता था, अगर कोई कोई लड़की या महिला इस ठग के झांसे में आ जाती थी और उसने अपनी प्राइवेट तस्वीर उससे शेयर कर दी तो आरोपी उन्हीं तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर पैसे वसूलना शुरू कर देता था।
पटना में बेउर जेल अधीक्षक के ठिकानों पर EOU की छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति मामले में रेड
आरोपी ने खुलासा किया कि उसने बंबल पर 500 से अधिक और स्नैपचैट और वॉट्सएप पर 200 से अधिक लड़कियों के साथ बातचीत की है। उसके पास कई लड़कियों की तस्वीरें और वीडियो हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से पीड़ित का आपत्तिजनक डेटा और ऐप-आधारित वर्चुअल इंटरनेशनल मोबाइल नंबर वाला मोबाइल और विभिन्न बैंकों के 13 क्रेडिट कार्ड बरामद किए हैं।आरोपी के मोबाइल से दिल्ली और आस-पास के इलाकों की अलग-अलग लड़कियों के साथ 60 से अधिक वॉट्सएप चैटिंग रिकॉर्ड बरामद किए गए। छात्रा के अलावा 4 अन्य महिलाओं के साथ चैटिंग से पता चला कि तुषार ने उसने भी पैसे वसूले हैं।