चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के कुमारडुंगी थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। कुमारडुंगी भरभरिया रोड़ पर सरबिंजा गांव के पास दो बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई।
पुलिस उपाधीक्षक जगन्नाथपुर राकेश रंजन मिंज ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दो बाइक में सीधी टक्कर हुई है, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक घायल को अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई है। मृतक में एक कुमारडुंगी का ही रहने वाला है, जबकि दो अन्य की पहचान की जा रही है। पुलिस तीनों शवों को कब्जे में ले लिया है और दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल को भी जप्त कर लिया है।
पश्चिमी सिंहभूम में दो बाइक के बीच जबदस्त टक्कर, हादसे में तीन की मौत

Leave a Comment
Leave a Comment