पटना: पूर्णिया संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव जीतकर आये पप्पू यादव पर रंगदारी मांगने का आरोप फर्नीचर कारोबारी द्वारा लगाया गया है। पप्पू यादव के करीबी अमित यादव के खिलाफ भी पूर्णिया में रंगदारी मांगने का केस मुफ्फसिल थाने में दर्ज किया गया है।
केस करने वाले कारोबारी ने अपने एफआईआर में पप्पू यादव पर 2023 में दुर्गा पूजा के दौरान रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। लोकसभा चुनाव के दौरान पूर्णिया में 5 अप्रैल को भी फोन पर रंगदारी मांगने का आरोप फर्नीचर कारोबारी ने लगाया है। 4 जून 2024 को पप्पू यादव के करीबी अमित यादव पर भी एक करोड़ रंगदारी नहीं देने पर पूर्णिया छोड़कर जाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पूरे मामले को लेकर पप्पू यादव और उनके सहयोगी पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।