रांची : हजारीबाग में बिहार के आर्थिक अपराध इकाई के इनपुट पर हुई बिहार-झारखंड पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पेपर लीक पर अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई शुक्रवार को हुई। पुलिस ने छापा मारकर 300 परीक्षार्थियों को हिरासत में लिया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 600 एडमिट कार्ड को बरामद किया है। पांच बसों में भरकर सभी परीक्षार्थियों को बिहार से लाया गया था। हजारीबाग के होटल में रखकर सभी छात्रों को प्रश्नों के उत्तर रटाए गए। अबतक हुए अनुसंधान में पता चला है कि इन छात्रों से 12 लाख रूपये में सौदा किया गया था, एडवांस के रूप में 3 लाख रूपये लिये गये थे। इस कार्रवाई में बिहार स्वास्थ्य समिति के उपसचिव की गाड़ी को भी जब्त किया गया है।
बिहार से आर्थिक अपराध अनुसंधान विभाग की टीम भी हजारीबाग पहुंच कर परीक्षार्थियों से पूछताछ कर रही है।
वे अपने साथ परीक्षा से जुड़े प्रश्नों को लेकर भी पहुंचे थे, जिनसे छात्रों को दिए गए प्रश्नों का मिलान किया गया है। शत प्रतिशत प्रश्नों के मैच होने होने की पुष्टि हुई है। परीक्षार्थियों के साथ-साथ होटल के संचालक को भी हिरासत में ले लिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार होटल से करीब इन परीक्षार्थियों के साथ -साथ करीब 600 एडमिट कार्ड के बरामद हुए हैं। परीक्षा में पास कराने इन सभी परीक्षार्थियों से तीन-तीन लाख रुपये एडवांस देने की बात सामने आई है। वही एक -एक परीक्षार्थी से 12 लाख रुपये में सौदा परीक्षा माफियाओं के द्वारा तय किया था। हजारीबाग एसडीपीओ कुमार शिवाशीष के साथ पूछताछ कर रही पटना की टीम इस रैकेट के माफियाओं तक पहुंचने की कोशिश की रही है। बताया जाता है कि टीम परीक्षा माफियाओं के सबसे बड़े रैकेट का खुलासा कर सकती है। परीक्षार्थियों के होटल से बिहार स्वास्थ्य समिति के उपसचिव का बोर्ड लगा वाहन स्कार्पियो (बीआर 01 पीइ 9091) को भी जब्त किए जाने की सूचना है। बड़ी बात यह भी है कि किसी भी परीक्षार्थी के पास से मोबाइल बरामद नही किया गया है। इन सभी के माेबाइल पहले ही परीक्षा माफियाओं के द्वारा जब्त कर लिए गए थे।
—–
बुधवार रात 8 बजे बरही टोल प्लाजा पर परीक्षार्थियों को लेकर पहुंची थी बसें, वहां से लाए गए कोहिनूर होटल
जानकारी के अनुसार परीक्षार्थियों को लाने के लिए पटना से पांच बसें बुक की गई थी। वे इन्हें लेकर बुधवार की रात करीब आठ बजे बरही के टोल प्लाजा पहुंची थी। बसों को वही रोक दिया गया है। इसके बाद 300 की संख्या में मौजूद परीक्षार्थियों को प्राइवेट चारपहिया वाहनों को हजारीबाग के पेलावल ओपी क्षेत्र में मौजूद रोमी के कोहिनूर बैंक्वेट हाल व होटल में लाया गया था। परीक्षार्थियों को लेकर पहुंचे एक हवा हवाई बस के चालक सत्येंद्र कुमार ने बताया कि दो दिनों के लिए बस की बुकिंग थी। गुरुवार रात दो से तीन बजे हमलोग को वापस पटना जाने को कहा गया था। बस में छात्र-छात्राएं पहुंचे थे कि कुछ देर के बाद करीब तीन बजे ही पुलिस पहुंच गई और बरही में हमलोगों को रोक लिया गया।
—-
होटल में रुके परीक्षार्थियों को करवाई गई थी तैयारी, दी गई थी हर सुविधा
जानकारी के अनुसार कोहिनूर होटल में रुके परीक्षार्थियों को प्रश्नों के हल करने के लिए सॉल्वर भी रखे गए थे। इनके द्वारा ही इनकी तैयारी करवाई जा रही थी। साथ ही खाने-पीने में कोई परेशानी नही हो इसके लिए कूक का विशेष इंतजाम किया गया था। परीक्षा की तैयारी होने के बाद इन्हें बारी-बारी से गुरुवार की रात बिहार में अपने-अपने केंद्रों के लिए निकलना था। 70 से 90 परीक्षार्थी को छोड़कर बाकी सभी बसों में सवार होकर निकल गए थे, जिन्हें कोर्रा, पदमा और बरही में बस समेत पकड़ा गया।
इस होटल में करीब दो हजार लोगों के रुकने की व्यवस्था है। बताया जा रहा है कि परीक्षार्थियों की संख्या और भी अधिक थी। लेकिन, छापे के पहले कुछ लोग निकल गए थे। वही भागने के क्रम में 15 छोटे वाहनों को भी पुलिस ने जब्त किया है। वही खबर लिखे जाने तक पुलिस कोई भी आधिकारिक जानकारी देने से इनकार करती रही। लेकिन, बताया जा रहा है हिरासत में लिए गए सभी लोगों की गिरफ्तार हो सकती है। बिहार की टीम इन्हें ले जाने के पटना से बसें भी मंगवा रही है।
————————
सुबह 3.30 बजे होटल पहुंची पुलिस, छात्रों ने भागने की कि कोशिश
बिहार से मिली सूचना पर काम कर रही हजारीबाग पुलिस ने सबसे पहले बरही टोल प्लाजा के आगे जीटी रोड पर दो हवाई हवाई बस का रोका, जिसमें करीब 90 परीक्षार्थी सवार थे। इनसे मिली सूचना के बाद पदमा ओपी क्षेत्र में हजारीबाग बरही रोड पर पम्मी बस को रोका गया, जिसमें 65 परीक्षार्थी सवार थे। इसमें बाद एक बस को हजारीबाग में कोर्रा में रोका गया और फिर इनसे मिली जानकारी के बाद तड़के 3.30 में होटल में छापा मार दिया गया। हालांकि, इस दौरान बसों में सवार कई परीक्षार्थियों ने भागने का प्रयास किया, जिसमें पुलिस के खदेड़ कर पकड़ लिया।
———————-
कहां कितने परीक्षार्थियों से हो रही है पूछताछ
कोहिनूर होटल में 70 से 90 परीक्षार्थियों से पदमा में पम्मी बस में सवार 65 परीक्षार्थी, जिसमें 29 छात्राएं है, सभी को पदमा ओपी में रखा गया है,दो हवा हवाई बस में सवार करीब 90 परीक्षार्थियों से, जिसमें 34 छात्राएं है, सभी को बरही थाने में रखा गया है
दो पाली में होनी थी परीक्षा, दोनों के प्रश्न पत्र थे लीक
परीक्षा दो पाली में आयोजित हुई है। इसमें पहली पाली की परीक्षा का प्रश्न पत्र यहां होटल में परीक्षार्थियों के पास मौजूद था। वही दूसरी पाली के परीक्षा के प्रश्न यहां मौजूद कंप्यूटर में था। छापेमारी टीम ने यहां से कंप्यूटर, लैपटाप, पैन ड्राइव समेत कई दस्तावेज जब्त किए हैं।