डेस्कः सोशल मीडिया इनफ्लयेंसर रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैनाअपने एक भद्दे कमेंट की वजह से विवादों में आ गए हैं। उनके भद्दे कमेंट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला पुलिस जांच तक पहुंच गया है। बॉलीवुड स्टार्स से लेकर राजनीति जगत तक हर कोई इसकी निंदा करता नजर आ रहा है। ऐसे में अब पंकज त्रिपाठी ने भी इस पर रिएक्ट किया है।
पंकज त्रिपाठी ने अपने एक इंटरव्यू में रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना वाले मामले पर अपने विचार रखे। पंकज ने कहा, ‘यह इंटरनेट की दुनिया है, और हर व्यक्ति की अपनी राय होती है। हम ऐसे देश में रह रहे हैं जहां हर कोई किसी से आसानी से प्रभावित हो सकता है।
इंटरनेट के साथ समस्या यह है कि बहुत से लोग अचानक फेमस हो जाते हैं। उन्हें नाम और पॉपुलैरिटी तो मिल जाती है, लेकिन संवेदनशीलता कहां है? क्या उनके पास साहित्यिक ज्ञान, सामाजिक व्यवहार आदि के मामले में आवश्यक बिहेवियर है? समाज में बहुत सी चीजें हैं, और हमें उस समाज के सांस्कृतिक मूल्यों को जानने की आवश्यकता है जिसमें हम रह रहे हैं।’
पंकज ने आगे कहा, ‘आज डिजिटल के इस दौर में जिस पर चर्चा हो रही है, उसके लिए सेंसरशिप की कमी को बहाना नहीं बनाया जा सकता। इस बारे में बात करते हुए स्त्री एक्टर पंकज ने कहा, ‘सिर्फ इसलिए कि कोई स्पष्ट सेंसरशिप नहीं है, इसका मतलब यह नहीं है कि आप मनोरंजन के नाम पर कुछ भी कह सकते हैं। देखिए, बकवास कहने में मजा लेना ठीक है, लेकिन बकवास कहने में गर्व महसूस करना ठीक नहीं है। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह कभी भी पूरी तरह से निरर्थक नहीं होना चाहिए।’
पंकज त्रिपाठी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘इन सबको इतना महत्व न दें। कोई भी वायरल हो सकता है, लेकिन एक वायरल बीमारी की तरह, यह कुछ दिनों तक रहेगा, और फिर… हम आगे बढ़ जाते हैं। सफलता का कारण और तरीका बहुत सी चीजों को निर्धारित करता है। बेशक, मैं इस बात पर बहस नहीं कर रहा हूं कि कौन सही है या कौन गलत…लेकिन, अगर आपके पास शब्दों की ताकत है, और लोग आपकी बातों से प्रभावित होते हैं, तो यह बहुत जरूरी है कि आप उस जिम्मेदारी को बहुत सावधानी से निभाएं।’