पलामू: डाल्टेनगंज स्टेशन पर आरपीएफ जवानों ने सतर्कता दिखाते हुए मां-बेटे की जान बचा ली। गोमो-चोपन ट्रेन में चढ़ने के दौरान मां-बेटे का पैर फिसल गया और वो ट्रेन पर चढ़ने के दौरा गिर गये।
गैंगस्टर अमन साहू के करीबी शंकर यादव के खिलाफ NIA ने किया चार्जशीट दायर
दरअसल, गोमो-चोपन ट्रेन प्लेटफॉर्म से खुल चुकी थी, मां और बेटे चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे उसी दौरान पैर फिसल गया और गिर गए। सतर्क आरपीएफ जवानों की दोनों पर नजर पड़ी और दौड़कर दोनों को खींचा और जान बचाई यही नहीं, ट्रेन को रूकवाकर दोनों को सुरिक्षत ट्रेन पर भी चढ़ाया। प्रधान आरक्षी मनोज कुमार सिंह, आरक्षी पप्पू लाल मीणा और आरक्षी वरूण कुमार ने अपनी सतर्कता से मां-बेटे की जान बचा ली। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।
पलामू -डाल्टेनगंज स्टेशन पर ट्रेन पर चढ़ने के दौरान गिर गए मां-बेटे, RPF जवानों ने बचाई जान@RPF_INDIA pic.twitter.com/xYX8Abe3Gt
— Live Dainik (@Live_Dainik) August 6, 2024