पलामू: पांकी थाना क्षेत्र के कारीमाटी घाटी में भारी बारिश के दौरान वाहन में लूटपात की कोशिश की गई। सड़क पर लकड़ी गिराकर लूट का प्रयास किया गया। इस घाटी में पहले भी अपराधी लूटपात की घटना को अंजाम देते रहे है।
सिमडेगा में वज्रपात से तीन हॉकी खिलाड़ियों की मौत, पांच अन्य गंभीर रूप से घायल
बुधवार रात को कारीमाटी घाटी में लकड़ी गिराकर कार को रोकने की कोशिश की गई और लूट का प्रयास किया गया। कार चालक अपराधियों के मंसूबे को भांप गए और कार को घुमाकर लातेहार के हेरहंत की ओर ले जाने लगे। इसके बाद अपराधियों ने कार पर फायरिंग कर दी। गोली कार चालक के दाहिने हाथ में जाकर लगी।
कोलकाता में आधी रात भड़की हिंसा, रेप कांड के विरोध में आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़, पुलिस पर बरसाए ईट-पत्थर
घायल कार चालक को बालूमाथ अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। बाद में उन्हे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। लूटपात करने की कोशिश नाकाम होने के बाद अपराधी पुलिस गाड़ी की लाइट देखकर जंगल की ओर भाग गए। अपराधियों की तलाश में पुलिस जंगल एवं आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चला रही है।