पलामू : जिले के डीसी और एसपी के ड्राइवर पर महिला ने सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस ने रेप के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार दोनों ड्राइवर का नाम प्रकाश यादव और धमेंद्र यादव है। पीड़ित महिला का मेडिकल कराया जा रहा है। पीड़ित महिला पलामू की ही रहने वाली है और डॉक्टर से इलाज कराने मेदिनीनगर आई थी। जिले के एसपी रेष्मा रमेशन ने इस घटना की पुष्टि का दी है।
पीड़ित महिला ने बताया कि मेदिनीनगर डॉक्टर से इलाज कराने आई थी और मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए कोई दुकान खोज रही थी। उसी समय उसकी मुलाकात एक ड्राइवर से हुई जिसने पैसे लेकर उसका मोबाइल रिचार्ज कर दिया। इसके बाद वो महिला वहां से चली गई। कुछ देर बाद ड्राइवर ने उसके नंबर पर फोन कर बुलाया। पीड़ित महिला ने बताया कि जब वो वहां पहुंची तो एक और ड्राइवर वहां मौजूद था। उसके बाद दोनों ड्राइवर उसे हाउसिंग कॉलोनी इलाके में ले गए जहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़ित ने घटना के बाद मेदिनीनगर थाने में जाकर इसकी शिकायत की और मामला दर्ज कराया। पुलिस ने त्वरित एक्शन करते हुए छापेमारी की और दोनों ड्राइवरों को गिरफ्तार किया।
पलामू DC और SP के ड्राइवर ने की महिला के साथ गैंगरेप, पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

Leave a Comment
Leave a Comment


