पाकुड़: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के इलामी गांव में दो गुटों के बीच विवाद के दौरान जमकर मारपीट और पथराव हुआ है। घटना की सूचना मिलने के बाद जब मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो उसपर भी पथराव किया गया, जिसमें दो पुलिस जवान घायल हो गए।
जयराम महतो ने रांची सिविल कोर्ट में याचिका खारिज होने के बाद अग्रिम जमानत के लिए खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा
जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले पड़ोसी गांव के एक युवक ने एक लड़की की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया। पहले भी इस मामले को लेकर मारपीट होती रही है लेकिन ग्रामीणों के समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हो गया लेकिन गुरूवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे और घर में तोड़फोड़ और मारपीट शुरू कर दी। उसके बाद उपद्रवी इलामी चौक पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी और कई दुकानों को भी तोड़ा। पुलिस मौके पर पहुंची तो पथराव शुरू कर दिया जिसमें दो जवान घायल हो गए।