रांची: जेबीकेएसएस के अध्यक्ष और गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार रहे जयराम महतो ने अग्रिम जमानत के लिए झारखंड हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होने अपने अधिवक्ता के माध्यम से हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की है। फिलहाल जयराम की याचिकाद हाईकोर्ट में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध नहीं हुई है।
झारखंड हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश होंगे जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद, 20 जुलाई को सेवानिवृत हो रहे है चीफ जस्टिस बी आर सारंगी
इससे पहले रांची सिविल कोर्ट ने जयराम महतो को अग्रिम जमानत देने से इंकार करते हुए याचिका को खारिज कर दिया था। इसके बाद उन्होने हाईकोर्ट का रूख किया है। जयराम महतो पर नगड़ी थाने में वर्ष 2022 में दर्ज कांड संख्या 48 में वारंट जारी है। लोकसभा चुनाव के दौरान जिस दिन जयराम महतो अपना नामांकन कर रहे थे उस दिन नगड़ी पुलिस उन्हे गिरफ्तार करने पहुंच गई थी, काफी नाटकीय घटनाक्रम के बाद भी पुलिस जयराम को गिरफ्तार नहीं कर सकी। इसके बाद जयराम ने अपने वकील के माध्यम से रांची सिविल कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल की थी थी वहां से राहत नहीं मिलने के बाद अब हाईकोर्ट का रूख किया है।