डेस्कः पाकिस्तान में एक और सोशल मीडिया स्टार का एमएमएस लीक हो गया है। इंटरनेट यूजर्स के बीच इस पर बवाल मचा हुआ है। वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह टिकटॉक सेलिब्रिटी मरियम फैसल का है। इसमें वह एक लड़के के साथ रोमांटिक पल बिताती नजर आ रही हैं।
कुछ यूजर्स का कहना है कि पाकिस्तान की मशहूर हस्तियों के लिए यह अच्छा समय नहीं चल रहा। बीते कुछ महीनों में कई सोशल मीडिया स्टार्स के प्राइवेट वीडियो वायरल हुए हैं। इस लिस्ट में कंवल आफताब, मिनाहिल मलिक, मथिरा मोहम्मद और इम्शा रहमान के नाम शामिल हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर के बाद से पाकिस्तानी सेलिब्रिटी से जुड़ी यह पांचवीं ऐसी घटना है, जहां गोपनीयता का उल्लंघन हुआ है। पाकिस्तान में जानी-मानी हस्तियों के ऐसे शोषण ने गंभीर चिंता पैदा कर दी है। इंटरनेट यूजर्स की ओर से इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
कांग्रेस कोटे से मंत्रियों का नाम तय, राहुल गांधी से गुलाम अहमद मीर और केशव महतो कमलेश ने की मुलाकात
कई लोगों ने इसे निजता का हनन बताया है और ऐसी घटनाओं पर रोक लगने की उम्मीद जताई है। एक एक्स यूजर ने वायरल वीडियो और मरियम फैसल के टिकटॉक अकाउंट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए पूछा, ‘मरियम फैसल कौन है और हमारा समाज किस ओर जा रहा है?’
Good night 😴😴😴😴
اب یہ مریم فیصل کون ہے کس طرف جا رہا ہے ہمارا معاشرہ
Comments like and repost b mar dia kro pic.twitter.com/u6a46Ekls7— Saweera (@Saweera2067514) December 1, 2024
टिकटॉक स्टार मरियम फैसल के कथित वीडियो को लेकर भले ही इंटरनेट पर हंगामा मचा हो मगर अभी तक उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। न तो उन्होंने इस वीडियो को फर्जी बताया है और न ही इस पर ऐक्शन लेने के बात कही है। दूसरी ओर, सोशल मीडिया यूजर्स की ओर से कमेंट्स की भरमार है।
एक शख्स ने लिखा, ‘मरियम फैसल का वीडियो भी लीक हो गया है। लगता है जैसे कि मैराथन दौड़ जा रही हो।’ पिछले हफ्ते ही कंवल आफताब की कुछ तस्वीरें और वीडियो लीक हुए थे। उन्होंने भी अभी तक इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है। आफताब लाहौर में रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
खूंटी में PLFI का उपद्रव, पुल निर्माण में लगी तीन गाड़ियों को लगाई आग