खूंटी: कर्रा थाना क्षेत्र के लोधमा रेलवे स्टेशन के पास पीएलएफआई के उग्रवादियों ने जमकर तांडव मचाया है। चंदापारा गांव के पास उग्रवादियों ने रेलवे अंडरग्राउंड पुल निर्माण में लगे तीन गाड़ियों में आग लगा दी।
पलामू पुलिस ने क्रेशर मालिकों को मिल रही रंगदारी की धमकी और फायरिंग मामले में 6 अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार
लोधमा रेलवे स्टेशन के पास उग्रवादियों ने पुल निर्माण में लगी तीन गाड़ियों को जब आग के हवाले किया तो मजदूरों ने इसे देख लिया और उग्रवादियों के जाने के बाद समय रहते आग को बुझाने में कामयाबी पा ली। वारदात वाली जगह पर पुलिस ने उग्रवादियों की ओर से छोड़े गए पर्चा को जब्त कर लिया है।