डेस्कः लखनऊ में नेक बैंड ब्लास्ट होने से एक युवक की मौत हो गई। इन्दिरानगर सेक्टर-17 में मंगलवार रात आशीष कुमार घर की छत पर खून से लथपथ पड़ा मिला। पेट और सीने पर गहरे घाव मिले। परिवार वाले उसे इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गए। जहां युवक की मौत हुई। पोस्टमार्टम में आशीष के पेट और सीने के पास बर्न इंजरी मिली। पड़ोसियों ने बताया कि नेक बैंड में धमाके से आशीष की मौत हुई है।
सेक्टर-17 निवासी आशीष कुमार वर्क फ्राम होम करता था। मंगलवार रात लाइट नहीं आ रही थी। इस बीच आशीष फोन पर बात करते हुए चौथी मंजिल पर पहुंच गया। पानी टंकी प्लेटफार्म के पास बैठ कर वह बात कर रहा था। नेक बैंड की एक लीड कान में थी। दूसरी सीने के पास लटक रही थी।
Watch Video : Trump के व्हाइट हाउस की बाड़ चढ़ते हुए फंसा शख्स, वीडियो हुआ वायरल
अचानक से आशीष लड़खड़ा कर गिर गया। आवाज होने पर बड़ा भाई दीपक पहुंचा। आशीष के पेट और सीने पर गहरे घाव थे। गले में पड़े नेक बैंड की प्लास्टिक पिघल कर शरीर से चिपकी हुई थी। खून भी बह रहा था। आशीष को परिवार वाले तुरंत ही राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हुई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा गया।
नेक में ब्लास्ट की खबर से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। इंस्पेक्टर गाजीपुर विकास राय के मुताबिक राम मनोहर लोहिया अस्पताल से मेमो आने पर घटना का पता चला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आशीष के बर्न इंजरी होने की बात सामने आई।
दिल्ली चुनाव एग्ज़िट पोल 2025: 27 साल बाद बीजेपी की सत्ता में वापसी के संकेत!