रांचीः गैंगस्टर अमन साहू के पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने के बाद उसके करीबियों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। बुधवार को रांची से अमन साहू गैंग के तीन गुर्गे को गिरफ्तार किया गया उसके बाद सिमडेगा जेल में बंद उसके करीबी आकाश राय उर्फ मानू राय को रामगढ़ कोर्ट ने सिमडेगा जेल से मधुपुर जेल में कड़ी सुरक्षा के बीच शिफ्ट करने का आदेश जारी किया गया है।
ATS इंस्पेक्टर PK की शिकायत पर मुठभेड़ में मारे गये अमन साहू समेत 7 पर केस दर्ज, CID करेगी मामले की जांच
रायपुर जेल से शिफ्ट होने के दौरान पलामू में पुलिस एनकाउंटर में अमन साहू के मारे जाने के बाद अपनी सुरक्षा को लेकर आशंकित आकाश राय ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की और कोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई। सिमडेगा जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेशी के दौरान आकाश राय ने कोर्ट से अपनी सुरक्षा को लेकर गुहार लगाई।
Gangster Aman Sahu का शव लेने परिवार के 5 सदस्य पलामू पहुंचे,पिता ने एनकाउंटर की CBI से जांच कराने की मांग की
आकाश राय के मौखिक निवेदन और मामले के अभिलेख को देखने के बाद कोर्ट ने सिमडेगा-उपकारा अधीक्षक को निर्देश दिया कि किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अभियुक्त के स्थानांतरण के दौरान सुरखा के पुख्ता इंतजाम किये जाए। इससे पहले भी आकाश राय को सिमडेगा से मधुपुर जेल में शिफ्ट करने का अनुमति दी थी फिर भी वो सिमडेगा जेल में भी रह रहा था।