गुमला: जिले के घाघरा प्रखंड के आदर गांव में पूर्व राज्यसभा सांसद सह इंटक यूनियन के महासचिव सह ट्रक आँनर एसोसिएशन के संरक्षक धीरज प्रसाद साहू पहुंचे एवं आदर गांव में ग्रामीणो एवं विमरला बॉक्साइट माइंस के रैयतो माइनर, ट्रक एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं आम लोगों से मुलाकात की एवं बैठक की, बैठक में विमरला के ग्रामीणों ने, रैयतों ने कहा कि कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए माइंस को एवं ट्रकों को बंद करा कर अपनी स्वार्थ पूर्ति करना चाहते हैं, लेकिन हम सभी ग्रामीण और रैयत ,माइनर चाहते हैं कि किसी भी कीमत पर माइंस एवं ट्रकों का परिचालन बंद ना हो क्योंकि लगभग पौने तीन सौ रैयत ,उसके अलावा 128 ट्रक, उनके ऑनर, ड्राइवर, खलासी ,लोडर अनलोडर मिलकर हजारों परिवार की रोजी-रोटी चल रही है इसलिए इनके रोजी-रोटी पर कोई संकट नहीं आना चाहिए आज हम लोग दो पैसे कमा कर अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे रहे हैं और अगर इस तरह से आए दिन चंद लोग काम को रोक कर बेवजह अपना स्वार्थ सिद्धि करना चाहते हैं, वैसे लोगों से हम लोग एकदम सतर्क हैं ,ट्रक ओनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी माननीय धीरज प्रसाद साहू जी को बताया कि हम सभी एकजुट है कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए बेवजह आम लोगों को परेशान कर रहे हैं जिसका हम लोग विरोध करते हैं अगर उनको आंदोलन करना है और ट्रक खड़ा करवाना है तो प्रति ट्रक, प्रतिदिन 22 सौ रूपए के हिसाब से जो सरकारी रेट है ,हम लोगों को भुगतान करते रहे हम लोग ट्रक खड़ा कर दे रहे हैं और आंदोलन करना है तो जिला प्रशासन के सामने करें ना कि दूसरे के रोजगार को रोक कर और परेशान कर अपना स्वार्थ पूर्ति न करें, बैठक को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि निशिथ जायसवाल ,लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह , झारखंड पठारी चंदवा बॉक्साइट ट्रक आँनर एसोसिएशन के सचिव धर्मेंद्र कुमार, जिला परिषद सदस्य संदीप गुप्ता ,इंटक के कार्यकारी अध्यक्ष सोहराब अंसारी, इंटक नेता खलील अंसारी सामाजिक कार्यकर्ता हाजी अफसर कुरैशी, विमरला इंटक के अध्यक्ष विनय कुमार भूईयाँ, हरिशचँद भूईयाँ, अर्जुन सिंह, सुरेश राम ,गुरूदरी इंटक के अध्यक्ष बरनावास ठिठियो, सचिव निनूस कुजूर उपाध्यक्ष अरुण सिंह प्रेम दत्ता, रहमान अंसारी अभय सिंह ने भी अपने विचार रखें, बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद माननीय धीरज प्रसाद साहू जी ने कहा कि हम गरीब मजदूर ,ग्रामीण ,ट्रक चालकों, मालिकों के साथ है और बिमरला गांव को हमने गोद भी लिया हुआ है उस पर विकास का कार्य अभी भी चल रहा है और शेष बचे हुए सारे कामों को भी पूरा किया जा रहा है और आदर और विमरला से हमारा पुराना रिश्ता है और मैं वैसे लोगों को चेतावनी देता हूं जो चंद लोग अपने स्वार्थ के लिए गरीबों को परेशान कर रहे हैं वैसे लोग को सख्त हिदायत है कि अगर जबरदस्ती माइंस या ट्रको को रोका गया तो हम लोग भी सीधा जवाब देंगे और मैं शीघ्र ही विमरला माइंस का भी दौरा करूंगा और निरीक्षण करूंगा और किन्ही ग्रामीण को किसी भी प्रकार की परेशानी है, दिक्कत होने पर हम हमेशा संपर्क में रहते हैं और हम हमेशा विमरला, आदर या सभी जगह के लोगों के लिए काम करते हैं किसी भी ग्रामीण ,रैयत को कोई भी परेशानी हो निसंकोच हमारे पास आ सकते है और हमने सदैव सभी का साथ दिया है , मैं जिला प्रशासन से भी बात करूंगा कि कानून को हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है और आप लोग अपना व्यापार, अपना कार्य सुचारू रूप से करें मैं आप लोगों के साथ हूं. आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बरज सिंह अजमल कुरैशी राजेश शर्मा संजीव शर्मा बुलू साहू शशिकांत दास शाकिर अंसारी रियाज खान जतरू मुंडा मोहम्मद काजू इरशाद खान अकबर अंसारी जियाउल अंसारी खुर्शीद अंसारी मो अमानुल्लाह मो बबलू मो राजू मो गुड्डू संजय साहू विनोद उरांव शंकर उरांव विदुल महतो अभय साहू राजेश महतो सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे बैठक शुरू होने से पूर्व पूर्व सांसद का जोरदार ढंग से ग्रामीणों के द्वारा स्वागत किया गया