कोडरमाः पुलिस ने ऑनलाइप सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गुप्त सूचना के आधार पर तिलैया थानाक्षेत्र के मितरो कॉलोनी में पुलिस ने छापेमारी की। तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में हुई छापेमारी के दौरान एक किराये के मकान में चल रहे ऑनलाइन सट्टेबाजी गिरोह को पुलिस ने पकड़ा और मौके से गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया।
पटना स्टेशन के आसपास हो रहा है देह व्यापार का धंधा, पुलिस ने महिला को दौड़ा दौड़ाकर पीटा, VIDEO हुआ वायरल
गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों ने बताया कि ये Reddy App के माध्यम से विभिन्न गेम ( IPL क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस, केसिनो ) खेलते एंव खिलवाते है, साथ ही 11xPlay तथा Cricbet99 के आईडी के माध्यम से गेम खेलने वाले इच्छुक व्यक्ति का य़ूजर आईडी एवं पासवार्ड बनाकर उस व्यक्ति को उपलब्ध कराया जाता हैं । उस व्यक्ति से अपने पास मौजूद भिन्न- भिन्न खाता पर पैसा मंगवा कर पैसे के एवज में ऑनलाईन क्वाईन उसके आईडी पर उपलब्ध कराते है । गेम खेलने वाला व्यक्ति अपने आईडी पर प्राप्त क्वाईन के माध्यम से गेम खेलता है । जीत की स्थिति में उन्हें ऑनलाइन मोड़ में राशि ट्रांसफर की जाती हैं । पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ की जिस व्यक्ति के नाम से भिन्न- भिन्न बैंक का पासबुक, चेक बुक, ATM उपलब्ध है वह सभी दस्तावेज को छेड़छाड कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैंक में खाता खौला गया है । जबतक बैंक को य़ह बात पता चलता है, तबतक पकड़ाये अभियुक्तों के द्वारा बैंक से ट्रांजेक्शन कर पैसा निकासी कर लेते है । बैंक के द्वारा इनके के पास उपलब्ध खाता में ट्रांजेक्शन देखकर खाता को बन्द कर दिया जाता हैं । सभी गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से कई मोबाइल फोन, बैंक पासबुक, चेकबुक, ATM, लैपटॉप, स्कैनर, स्वैप मशीन एवं अन्य तकनीकी उपकरण जप्त किया गया है, जिनका उपयोग ऑनलाइन सट्टेबाजी संचालन में किया जा रहा था। इस संबंध में तिलैया थाना कांड संख्या- 173 / 25 दिनांक- 30.05.2025, धारा- 338 / 336 (3) / 340 (2) / 292 / 61 (2) बी0एन0एस0 एवं 7 लौटरी रेगुलेशन एक्ट ¾ एक्ट एवं 66 (बी) 66(सी) IT Act दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
इस मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों की जानकारी
• समिर आलम, उम्र 26 वर्ष, पिता- मंजुर आलम, सा0 व थाना – महुदा, जिला-धनबाद ( झारखण्ड ) ।
• रौनक कुमार, उम्र 22 वर्ष, पिता- रंजन कुमार, सा0- रजौली बजरंगबली चौक, थाना- रौजली, जिला- नवादा (बिहार) ।
• अमित कुमार, उम्र 27 वर्ष, पिता-श्यामबाबु सिंह, सा0- मिरगंज, थाना- आरा टाउन, जिला- आरा (बिहार) ।
• प्रिंस कुमार, उम्र 32 वर्ष, पिता- बाल्मिकी प्रसाद सिंह, सा0 व थाना महुदा, जिला- धनबाद( झारखण्ड ) ।
• जितेन्द्र कुमार सिंह, उम्र 43 वर्ष, पिता- ध्रुव नारायण सिंह, सा0- रामपुर दिगरा, थाना- मनेर, जिला- पटना ( बिहार ) ।
• मनीष कुमार, उम्र 32 वर्ष, पिता- राजदेव राय, सा0- महुदीनगर, थाना व जिला- समस्तीपुर (बिहार) ।
• कुणाल सिंह, उम्र 22 वर्ष, पिता- कुन्दन लाल, सा0- सादिकपुर पश्चिम दरवाजा, थाना- कांचकला, जिला- पटना (बिहार) ।
• कुलेनद्र कुमार, उम्र 30 वर्ष, पिता- श्रीकांत सिंह, सा0- चोमार, थाना- टनकुपा, जिला- गया (बिहार) .
• विक्की कुमार, उम्र 22 वर्ष, पिता- गोविन्द प्रसाद, सा0- आरा चौक, थाना- नगर, जिला- भोजपुर (बिहार) ।
बरामद किये गए सामान
विभिन्न कंम्पनी के कुल 22 मोबाइल ।
• विभिन्न बैंक के कुल 25 ए0टी0एम0 ।
• विभिन्न बैंक के कुल 11 चेक बुक ।
• विभिन्न बैंक खाता कुल 16 खाता ।
• HP कम्पनी के 02 लैपटॉप ।
• बंधन बैक के 02 स्कैनर
• एक (01) Bharatpe कम्पनी का स्वैप मशीन
• दो(02) डायरी जिसमें ऑनलाईन सट्टेबाजी का हिसाब लिखा हुआ ।
छापामारी दलः-
• पु0नि0-सह-प्रभारी विनय कुमार, तिलैया थाना ।
• पु0अ0नि0 महादेव पाण्डेय, तिलैया थाना ।
• पैंथर एवं सशस्त्र बल , तिलैया थाना