रांचीः बोकारो से कांग्रेस पार्टी की विधायक श्वेता सिंह के नाम पर दो पैन कार्ड होने के मामले को लेकर आयकर विभाग से चुनाव आयोग ने जानकारी मांगी है। चुनाव आयोग ने ये कार्रवाई बीजेपी नेता और बोकारो से पूर्व विधायक विरंची नारायण की शिकायत पर की है।
बोकारो विधायक श्वेता सिंह के नाम पर 2 पैन ID , दोनों में पिता का नाम अलग, वोटर आइकार्ड तीन
श्वेता सिंह के नाम से दो पैन कार्ड का मामला सामने आने के बाद बीजेपी प्रतिनिधिमंडल के साथ विरंची नारायण ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिलकर शिकायत दर्ज कराई थी। श्वेता सिंह पर आरोप लगाया था कि उन्होने अपने नाम पर दो पैन कार्ड बनवाया है जिसमें से एक रामगढ़ में बना हुआ है और दूसरा गुरूग्राम में बना हुआ है। रामगढ़ जिले में बने पैनकार्ड में पिता का नाम संग्राम सिंह लिखा हुआ है और गुरूग्राम में बने पैन कार्ड पर पिता का नाम दिनेश सिंह लिखा हुआ है।