रांचीः झारखंड आंदोलनकारी और पूर्व विधायक दूर्गा सोरेन की पुण्यतिथि के मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन जेएमएम के नेताओं के साथ नामकुम स्थित दुर्गा स्मारक पहुंचे। वहां राज्यसभा सांसद महुआ मांजी, जेएमएम के केंद्री महासचिव विनोद पांडे, सुप्रियो भट्टाचार्य समेत कई नेता कार्यकर्ता पहुंचे थे।
कौन है माओवादियों का महासचिव बसवराज ? LTTE से ली थी ट्रेनिंग, डेढ़ करोड़ का था इनाम
हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने इस मौके पर उनके मूर्ति पर माल्यार्पण किया और उन्हे श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर अपने बड़े भाई के झारखंड निर्माण और जेएमएम की मजबूती के लिए किये गए योगदान को याद किया।