रांची : देश के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल के पत्रकार सुधीर चौधरी के खिलाफ आदिवासी समाज और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर एसटी-एससी थाने में शिकायत दर्ज की गई है। इसमें बताया गया है कि सुधीर चौधरी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि हेमंत सोरेन को अब 30-40 साल पहले की तरह जंगल में जाकर आदिवासी बनकर रहना पड़ेगा।
सुधीर चौधरी ने सोरेन परिवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा था कि सोरेन परिवार में आदिवासियों जैसा कुछ भी नहीं है, सोरेन परिवार एक शानदार लाइफ स्टाइल जीता है, सोरेन परिवार को आप देखेंगे, खासकर हेमंत सोरेन को आप देखेंगे तो पाएंगे कि उनमें आदिवासियों वाला कोई टच है ही नहीं देगा।
सुधीर चौधरी के इस बयान के बाद आदिवासी समाज के लोग आक्रोश में है और ऐसे बयान और सोच से मर्माहत है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि सुधीर चौधरी जातीय विद्वेष से ग्रसित व्यक्ति है। जिसके निगाह में आदिवासी का मतलब जंगली और पिछड़ा होना होता है। उनके इस बयान से पूरा आदिवासी समाज मर्माहत है। शिकायतकर्ता ने कहा है कि आदिवासी समाज जंगली नहीं होता, देश की पहली महिला राष्टपति द्रौपदी मुर्मू भी आदिवासी समाज से है। सुधीर चौधरी द्वारा आदिवासी समाज को जंगली बताना जातिवादिता है और पूरा आदिवासी समाज इससे मर्माहत है। शिकायतकर्ता ने सुधीर चौधरी को गिरफ्तार करने और कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
‘आदिवासियों वाला वो टच दिखाई ही नहीं दे रहा है’ इस आदमी के खिलाफ SC/ST थाने में केस होना चाहिए! क्या बोल रहा है, किस जहां से आया है, क्या खाता है ये इंसान @HemantSorenJMM @JmmJharkhand @ChampaiSoren @MithileshJMM https://t.co/7eH6FcOX44
— vivek sinha (@vivekjharkhand) January 31, 2024