दरभंगा : JEE मेंस का रिजल्ट जारी हो गया, एक बार फिर दरभंगा के ओमेगा स्टडी सेंटर के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। छात्रों के जबदस्त प्रदर्शन के बाद दरभंगा के आमेगा स्टडी सेंटर में जश्न का माहौल है। संस्थान के सफल छात्र अपने शिक्षकों व दोस्तों के साथ ढोल-नगारों के धुन पर झूम उठे। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने केक काटकर अपनी खुशी का इजहार किया।
बता दें कि जेईई मेंस प्रथम सत्र 2024 का रिजल्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा सोमवार देर रात जारी कर दिया गया। इसमें दरभंगा मिर्ज़ापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों का परिणाम सिर्फ संस्थान हीं नहीं पूरे मिथिलांचल को गौरवान्वित करने वाला रहा। विशेष रूप से संस्थान की छात्रा संस्कृति मिश्रा का रिजल्ट काफी चर्चा में रहा।

संस्कृति मिश्रा ने 99.88 पर्सेंटाइल हासिल कर पूरे राज्य में अपनी श्रेष्ठता साबित किया है. संस्थान के अधिकतर बच्चों का प्रदर्शन सराहनीय रहा विशेष रूप से संस्कृति मिश्रा 99.88 परसेंटाइल, ईशा 99.15 परसेंटाइल, हर्ष राज 98.86 परसेंटाइल, वैष्णवी 98.57 परसेंटाइल, मीनाक्षी 98.43 परसेंटाइल, दिव्यांशु 97.56 परसेंटाइल, आस्था 98.49 परसेंटाइल, शिवानी 98.06 परसेंटाइल, मयंक मधुर झा 98.05 परसेंटाइल, सिद्धार्थ 97.92 परसेंटाइल, प्रियांशु, रुपेश, अपूर्वा, सुशैणी सहित संस्थान के 70 से अधिक बच्चे आगामी आईआईटी एडवांस परीक्षा के लिए बेहतर परसेंटाइल के साथ चयनित किये गए हैं।
एक बार फिर ऐतिहासिक रिजल्ट प्राप्त कर संस्थान के बच्चों ने फिर एक बार साबित कर दिया कि क्यों सूबे के लोग इस शिक्षण संस्थान पर इतना भरोसा करते हैं वहीं नया कीर्तिमान स्थापित करने के उपलक्ष्य में संस्थान ने अभिभावकों के समक्ष अपने परिसर में सफल विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों एंव पूर्व के सत्र में ओमेगा से पढ़ कर देश के विभिन्न प्रतिष्ठित आईआईटी, एनआईटी एवं मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं बच्चों के साथ सम्मान समारोह आयोजित कर सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया एंव बच्चों के साथ जश्न मनाया।
इधर उक्त मौके पर संस्थान के चेयरमैन सुमन कुमार ठाकुर ने बताया की जेईई मेंस 2024 के रिजल्ट के माध्यम से संस्थान के विद्यार्थियों ने फिर एक बार यह साबित कर दिया की समर्पित प्रयास सदैव इतिहास गढ़ता है। ठाकुर ने इस सफलता का श्रेय विशेष रूप से संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित कुमार चौबे को दिया जिनके मार्गदर्शन में यह सफलता संभव हुआ है साथ हीं बताया की बच्चों के सच्चे लगन, शिक्षकों के सही मार्गदर्शन, अनुकूल शैक्षणिक वातावरण एंव बच्चों का सतत कठिन परिश्रम सफलता की कुंजी है। वहीं संस्थान पिछले कुछ वर्षों से इंजीनियरिंग और मेडिकल के परीक्षाओं के लिए सर्वोत्तम विकल्प के रूप में बिहार में उभरा है पिछले वर्ष (2022-23) में भी संस्थान के 43 से अधिक विद्यार्थियों का चयन देश के विभिन्न आईआईटी कॉलेजों एवं गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में हुआ है।
साथ हीं सैंकड़ों छात्र-छात्राओं का चयन देश के विभिन्न प्रतिष्ठीत इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में हुआ है। वहीं संस्थान के मैनेजिंग7 डायरेक्टर सुमित कुमार चौबे ने कहा कि यदि विद्यार्थियों के रिजल्ट के अनुपात की बात करें तो लगातार पिछले आठ वर्षों से ओमेगा स्टडी सेंटर पुरे राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट देती आ रही है जो हमारे संस्थान एवं सम्पूर्ण मिथिलांचल के लिए गर्व की बात है, बिहार के किसी भी एक कोचिंग संस्थान के रिजल्ट का अनुपात पिछले कुछ वर्षो में ऐसा नहीं है।