भुवनेश्वर: ओडिशा के राज्यपाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के बेटे ललित कुमार पर मारपीट का आरोप लगाने वाले अधिकारी का तबादला कर दिया गया है। सहायक अनुभाग अधिकार बैकुंठ प्रधान को पुरी के राजभवन से तबादला कर गृह विभाग में भेज दिया गया है। राज्य के संसदीय कार्य विभाग में सहायक अनुभाग अधिकारी बैकुंठ प्रधान जो वर्तमान में राज्यपाल सचिवालय में तैनात थे उनको तत्काल प्रभाव से गृह विभाग में स्थानांतरित किया गया है।
VIP पार्टी के प्रमुख मुकेश साहनी के पिता की हत्या, दरभंगा के सुपौल बाजार में मिली लाश
बैकुंठ प्रधान ने शुक्रवार को राज्यपाल के बेटे ललित पर आरोप लगाया था कि उन्होने सात जुलाई की रात अपने साथियों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की। अपनी पिटाई की वजह बताते हुए बैंकुठ ने कहा था कि राज्य में अभी राष्ट्रपति का दौरा चल रहा था इसलिए राजभवन की गाड़ियां दूसरे जरूरी काम में लगी हुई थी, राज्यपाल के बेटे के लिए लग्जरी गाड़ी की जगह मारूती सुजुकी कार भेजी इसलिए उनकी पिटाई कर दी। बैकुंठ की पत्नी ने मीडिया में बयान देकर कहा था कि राज्यपाल के बेटे को वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं मिला इसलिए उनके पति की पिटाई कर दी गई। मेरे पति राज्यपाल से मिले लेकिन उन्होने अच्छा जवाब नहीं दिया। इस मामले में बहुत तूल पकड़ा उसके बाद राज्यपाल के बेटे के खिलाफ पुरी बीच पुलिस स्टेशन में ललित के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया।