धनबाद: मंगलवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में हुए करीब सात करोड़ रूपये के गबन मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने कोयला कारोबारी प्रमोद सिंह के आवास पर छापेमारी की।
Ranchi के सैमफोर्ड हॉस्पिटल में मरीज की मौत पर हंगामा और मारपीट, 15 दिनों तक भर्ती रखने के बाद वेंटिलेटर पर किया गया था शिफ्ट
ईडी की तीन सदस्यीय टीम ने सरायढेला थाना क्षेत्र के सहयोगी नगर सेक्टर-3 स्थित आवास पर छापेमारी की है। इससे पहले चार जुलाई 2024 को भी ईडी की टीम ने प्रमोदी सिंह के सेक्टर-3 और भूली स्थित आवास पर छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी ने प्रमोदी सिंह की तीन गाड़िया जब्त की थी, उस दिन जब छापेमारी चल रही थी तो प्रमोद सिंह आवास में मौजूद नहीं थे। इसके बाद 11 जुलाई को ईडी ने उन्हे पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वो रांची स्थित ईडी के ऑफिस में उपस्थित नहीं हो सके इसके बाद मंगलवार को ईडी ने उनके आवास पर छापेमारी की है।