डेस्कः नोएडा के सेक्टर 150 में शनिवार रात मॉल के बेंसमेट में कार सहित डूबे इंजीनियर युवराज की कार मंगलवार को चौथे दिन पानी भरे गड्ढे से निकाली गई। हादसे के बाद गाड़ी को निकालने की कोशिश जारी थी। लेकिन कामयाबी मंगलवार दोपहर बाद मिली। बड़े क्रेन की मदद से युवराज की कार को गड्ढे से निकाला गया। फिर से उसे ट्रक पर लादकर ले जाया गया। युवराज की कार को गड्ढे से निकालने का वीडियो भी सामने आया। कार पर जलीय झाड़ लटके दिख रहे हैं। कार का सनरुफ खुला मिला है। मालूम को शनिवार रात गुरुग्राम स्थित ऑफिस घर लौटते समय युवराज की कार दीवार तोड़ते हुए पानी भरे गड्ढे में गिर गई थी।
‘नाम के आगे शंकराचार्य कैसे लगाया’, नोटिस पर बिफरे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद
कार का बोनट और सनरूफ खुला हुआ मिला
तस्वीरों से पता चला कि कार का बोनट खुला और मुड़ा हुआ था। उसका अगला हिस्सा अंदर धंसा हुआ था, जिससे संकेत मिलता है कि कार का अगला हिस्सा किसी चीज से टकराया था। यह संभवतः सड़क को गड्ढे से अलग करने वाले नाले के बैरियर से टकराने का परिणाम हो सकता है, जिसके बाद कार नाले में गिर गई। एसयूवी की सनरूफ भी खुली हुई थी और अधिकारियों ने कहा कि मेहता ने वाहन से बाहर निकलने के लिए या तो सनरूफ का या टूटे हुए विंडशील्ड का इस्तेमाल किया होगा।
#WATCH नोएडा टेक एक्सपर्ट की मौत का मामला | NDRF की टीमें मृतक युवराज मेहता की निकाली गई कार को एक ट्रक में लोड कर रही हैं।
युवराज की मौत 16-17 जनवरी की दरमियानी रात को ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 150 में कंस्ट्रक्शन साइट पर पानी से भरे गड्ढे में उनकी कार गिरने से हुई थी। pic.twitter.com/Y5ZeP7bVXj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2026
अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद कर्नाटक के DGP रामचंद्र राव सस्पेंड, बेटी रान्या राव स्मगलिंग केस में हो चुकी है गिरफ्तार
बिल्डर अभय कुमार को किया गया गिरफ्तार
इंजीनियर युवराज की मौत मामले की जांच SIT कर रही है। मंगलवार को ही इस मामले में बिल्डर अभय कुमार की गिरफ्तारी हुई है। युवराज की मौत का मामला बिल्डर की लापरवही के साथ-साथ प्रशासन की बड़ी चूक कही जा रही है। क्योंकि युवराज को बचाने के लिए पुलिस की टीम वहां पहुंच गई थी. लेकिन दो घंटे बाद भी युवराज को पानी से बाहर नहीं निकाला जा सका था।




